Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मशीन से रात में नाला से अवरोध हटाते कर्मचारी।
- रात में ही मशीनों से खुलवाए अवरोध तब निकल सका पानी
शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्य का लाभ मिलने से पहले यह नागरिकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। एक ओर शहरवासी सीवर और वॉटर लाइन खुदाई के कारण परेशानी झेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर रविवार को हुई बारिश के दौरान वार्ड क्रमांक 19- 20 में नाला निर्माण को लेकर लगाई गई रोक से घरों में पानी घुसने लगा। दीपावली का त्योहार मना रहे पुरानी बस्ती इलाके लोगाें के सामने घरों में जलभराव की समस्या उपज गई। इसकी सूचना प्रशासन के अधिकारियों को दिए जाने पर रात में ही मशीन भेजकर अवरोध खुलवाए गए तब कहीं लोगों द्वारा राहत की सांसें ली जा सकीं।
यहां बता दें वार्ड क्रमांक 19- 20 में नाला निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए लगाई गई रोक से बारिश होने पर एक ओर जामना रोड ओर दूसरी ओर मीरा काॅलोनी की ओर से पानी पुरानी बस्ती और इसके आसपास के इलाके में घरों में घुसने की स्थिति निर्मित हो गई। इस समस्या से कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत को दी गई। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा को निर्देशित किया कि समस्या का तत्काल समाधान कराया जाए। इसके बाद सीएमओ द्वारा न केवल जेसीबी मशीन मौके पर भिजवाई गई बल्कि वे स्वयं भी मौके पर पहुंचे। लगाए गए अवरोध को खुलवाया जिससे पानी निकलने लगा और आम जन की समस्या पर फिलहाल में अंकुश लग गया। नागरिकों का कहना था कि रोक पूरी तरह से न लगाई गई तो इस प्रकार की समस्या न उपजती।
शहर के कई इलाकों में मलबे से नाले हैं चोक
शहर के कई नाले चोक हो गए हैं। इनमें ऊपर तक मलबा भरा हुआ है। इधर गौरी सरोवर- पुरानी घास मंडी- राज टॉकीज नाले का बुरा हाल है। इसमें से रिस- रिसकर पानी निकलने की स्थिति बनी हुई है। बारिश के दौरान इस कारण कई इलाकों में जलभराव बना रहा। इसी प्रकार का हालात अन्य कई जगह भी बने हुए हैं। नालों के चौक होने का एक बड़ा कारण पॉलीथिन है और दूसरा इनकी वर्षा पूर्व ठीक प्रकार से सफाई न होना है।
शहर के निचले इलाकों में भरा बारिश का पानी
बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। यह समस्या उन इलाकों में अधिक उपजी है जहां निचले में बस्ती हैं और पानी निकासी के लिए नाले व नालियां नहीं हैं। इन दिनों सीवर और वॉटर लाइन खुदाई के कारण उन इलाकों में भी समस्या उपज गई है जहां कभी जलभराव नहीं होता था। अगर जलभराव नहीं है तो सड़कों पर दलदल बन गया है। यह समस्या सीसी न कराए जाने की वजह से उपजी है।
पानी की व्यवस्था करवा रहे हैं
बारिश के कारण शहर के जिन जिन इलाकों में समस्या उपजी है वहां आवश्यकता के अनुसार व्यवस्था कराई जा रही है। सीवर लाइन का कार्य करा रही कंपनियों को भी निर्देशित किया गया है।
सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ, नगर पालिका