Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के लक्कड़पीठा क्षेत्र स्थित एक लकड़ी के गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। इसको काबू करने के लिए शहर सहित इप्का फैक्टरी, सैलाना, नामली धामनोद नगर निकायों से दमकल बुलवाई। लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम के पास लगे एक मकान में भी आग लग गई थी। रविवार को धोक पड़वा पर देर शाम 7 बजे के लगभग आग लग गई। यह आग नृसिंह वाटिका के पास स्थित लकड़ियों के गोदाम में लगी। आग की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से एक के बाद एक तीन फायर लॉरियां पहुंचीं लेकिन आग भीषण होने के कारण इप्का फैक्टरी, नामली, सैलाना और धामनोद से भी फायर लॉरियों को बुलाया गया। रात 11 बजे बाद आग पर काबू पाया गया। आग को काबू करने में लॉरियों के साथ ही 30 से ज्यादा पानी के टैंकरों का उपयोग किया गया। सोमवार सुबह भी एक फायर लॉरी पहुंची और चिंगारियों पर पानी का छिड़काव किया। यहां सभी सूखी लकड़ियां थीं। माना जा रहा है कि किसी पटाखे की चिंगारी से यह आग लगी है।
लक्कड़पीठा का सर्वे होगा, 3 दिन में रिपोर्ट मांगी
आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया लक्कड़पीठा में हुई घटना के बाद गोदामों का क्षेत्रफल, संचालन की अनुमति, भंडारण की क्षमता के सर्वे के लिए 5 सदस्यों की टीम गठित की है। राजस्व अधिकारी नीता जैन को प्रभारी बनाया है। 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने रास्ता बंद कराया : आग की जानकारी मिलने पर सीएसपी हेमंत चौहान, माणकचौक टीआई अय्यूब खान, निगमाध्यक्ष सोमनाथ झारिया सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। आग को देखते हुए चांदनीचौक और बाजना बस स्टैंड के बीच रास्ता आम नागरिकों के लिए बंद करवा दिया गया। टीआई अय्यूब खान ने बताया कि उक्त लकड़ियों का गोदाम शुभम पिरोदिया का है। प्रकरण की जांच की जा रही है।