- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- In Gwalior, Update The Fake Number In The Account Of The Farmer And Extracted Rs. 7.37 Lakhs, Holding 1
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में पकड़े गए ठगों से बरामद माल
एक किसान के खाते में फेक नंबर अपडेट कर नेट बैंकिंग शुरू की और 7.37 लाख रूपए निकाल लिए। इन रूपयों से कर्नाटक के बैंगलुरू में सोना खरीदा गया। अभी ठगी करने वाला सोना का हिस्सा बांट करने ग्वालियर आया था तभी राज्य सायबर की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खुलासा करने के बाद एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर और कर्मचारी को भी पकड़ा है। बैंक के अधिकारी के इशारे पर ही किसान के खाते में फेक नंबर जोड़ा गया है। सायबर टीम ने इनसें 98 ग्राम सोना जिसमें 4 चेन, 3 अंगूठी व मोबाइल और फेक सिम बरामद की है।
उपनगर मुरार के मोदी खे्रिया गांव निवासी गब्बर सिंह किसान हैं। इनका खाता शहर की प्राइवेट बैंक में है। किसान होने के कारण वह बैंक ज्यादा आते जाते नहीं है। कुछ समय पूर्व उन्होंने जमीन बेची थी जिसका करीब 47 लाख रूपए उनके खाते में था। जब भी किसान को रूपए की जरूरत पड़ती थी तो वह बैंक जाकर ही फाॅर्म भरकर पैसे निकालते थे। सितंबर 2020 को वह बैंक से पैसे निकालने पहुंचे तो उनके खाते में 7.37 लाख रूपए कम थे। इसके बाद अपना खाता ब्लॉक कराया फिर राज्य सायबर सेल के ऑफिस पहुंचा। शिकायत पर जांच के लिए एसपी राज्य सायबर सेल सुधीर अग्रवाल ने इंस्पेक्टर साइबर सेल मुकेश नारोलिया सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र राठौर को जांच के लिए लगाया। उन्होंने अपनी टीम एसआई अजय मिश्रा, एएसआई धीरज शर्मा, आरक्षक पुष्पेन्द्र, राधा रमन के साथ जांच शुरू की।
ऑन लाइन खरीदा गया सोना
सायबर की टीम ने जांच की तो पता लगा कि किसान के खाते से पूरे रूपए ऑनलाइन मतलब नेट बैंकिंग के जरिए कर्नाटक के बैंगलुरू में सोना खरीदने में उपयोग हुए हैं। जिस नंबर से नेट बैंकिंग यूज की गई वो किसान का नहीं था। कर्नाटक में सक्रिय था। लगातार इस नंबर को सर्विलांस पर लिया गया। अभी कर्नाटक का आरोपी ग्वालियर सोना का हिस्सा बांटने आया था। तभी राज्य सायबर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जिसकी पहचान विनोद गुर्जर निवासी बैंगलुरू कर्नाटक के रूप में हुई। उसने अपने साथियों के रूप में नीतेश व दिलीप के नाम बताए। यह दोनों बैंक कर्मचारी हैं। एक इनमें से मैनेजर है और उसके कहने पर ही फेक नहीं अपडेट किया गया।
यह रखें सावधानी
01 बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी रखें। उसे हमेशा चालू रखें।
02 लगातार मैसेज चेक करते रहें, यदि कोई ऐसा ट्रांजेक्शन का हुआ है जो आपने नहीं किया है तत्काल बैंक, पुलिस को सूचना दें।
03 बैंक में कस्टमर रिक्वेस्ट फाॅर्म भरते समय पढ़कर ही साइन करें, कोई कॉलम या लाइन खाली नहीं छोड़े फ्रॉड हो सकता है।