Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर में बारिश की वजह से सड़कों पर हुआ कीचड़।
- खरीद केंद्रों पर पानी भरने और उपज भीगने की वजह से लिया निर्णय
जिले में पिछले 14 घंटे में 31 एमएम बारिश हुई, जिससे न सिर्फ नाली नाले उफान लेकर सड़क पर बहने लगे। वहीं सर्दी का असर भी बढ़ गया। इधर इस बारिश से खरीद केंद्रों पर पानी भरने और उपज भीगने की वजह से सोमवार को समर्थन मूल्य की खरीदी बंद रही। साथ ही आज मंगलवार को भी बंद रहेगी। हालांकि इन दोनों दिनों में अपनी उपज बेचने वाले किसानों को बाद में एसएमएस भेजे जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि रविवार की दोपहर से अचानक मौसम में परिवर्तन आया। इसके बाद दोपहर तीन बजे बारिश शुरू हुई। जो कि रुक रुक कर सोमवार की सुबह करीब पांच बजे तक जारी रही। इस बारिश की वजह से जहां शहर सहित ग्रामीण अंचल में सड़कें पानी से लबालब हो गई। वहीं खुले में रखा करीब 20 हजार क्विंटल बाजरा भी भीग गया। ऐसे में सोमवार को समर्थन मूल्य केंद्रों पर बाजरा और ज्वार की खरीद बंद रही। वहीं आज मंगलवार को भी खरीदी बंद रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि इन दो दिनों में जिन किसानों को अपनी उपज बेचनी थी, उन्हें बाद में एसएमएस भेजे जाएंगे।
दो डिग्री गिरा दिन और रात का पारा, बढ़ी ठंडक
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अफगानिस्तान के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर ऊपर से गुजरा है। साथ ही, पंजाब के ऊपर चक्रवात का घेरा बनने से बंगाल की खाड़ी में टर्फ लाइन बनने पर अंचल में रविवार को जमकर बारिश हुई, जिससे दिन और रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आने वाले दिनों में ठंड अब तेजी से असर दिखा सकती है।