Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूल20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रेत का अवैध परिवन करते समय खाटापानी व बूचाखेड़ा के बीच हुई घटना
भीमपुर ब्लॉक के लक्कड़जाम गांव में रविवार शाम रेत लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली खाटापानी और बूचाखेड़ा के बीच एक नाले में चढ़ाई नहीं चढ़ सकी। चढ़ाई के दौरान ट्रैक्टर आगे से उठकर पिछले चकाें पर खड़ा हाे गया और उसका पिछला हिस्सा ट्रॉली से सटने से ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया।
उसे मजदूरों ने निकालकर गांव तक पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है। चिचोली थाना प्रभारी दीपक पराशर ने बताया लक्कड़जाम निवासी परसराम पिता गंजी धुर्वे (35) दो मजदूरों को लेकर रेत भरने के लिए खाटपानी और बूचाखेड़ा के बीच नाले में गया था। मजदूरों के द्वारा रेत भरने के बाद परसराम ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर गांव आ रहा था। नाले में चढ़ाई के दाैरान ट्रैक्टर के अगले पहिए उठ गए और वह पिछले चकाें पर खड़ा हाे गया। घटना में ट्रॉली पर बैठे मजदूरों को चोट नहीं आई, लेकिन ड्राइवर परसराम स्टेयरिंग में फंस गया। मजदूरों ने निकालकर लेकिन उसकी गांव पहुंचने पर मौत हो गई। थाना प्रभारी दीपक पराशर ने बताया नाले से रेत का अवैध परिवहन करते समय घटना घटी। मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।