नौकरी के लिए सऊदी अरब गयी महिला ने वतन वापसी के लिए PM मोदी से मदद मांगी

नौकरी के लिए सऊदी अरब गयी महिला ने वतन वापसी के लिए PM मोदी से मदद मांगी


रीना जॉब के लिए सऊदी अरब गयी थीं.

हरदा (Harda) कलेक्टर (Collector) संजय गुप्ता ने कहा रीना के परिवार को चर्चा के लिए बुलाया है.महिला को सऊदी अरब से भारत लाने के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी. विदेश मंत्रालय से भी बात की जा रही है.

हरदा.सऊदी अरब में नौकरी करने गयी हरदा (Harda) की एक महिला ने पीएम मोदी (PM Modi) और विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है. महिला का कहना है उसके साथ नौकरी के नाम पर धोखा हुआ है. वो गलत जगह फंस गयी है. नौकरी देने वाले दलाल ने झूठा वादा करके उसे यहां भेज दिया है और अब वो वहां से निकल नहीं पा रही है.

सऊदी अरब में नौकरी कर रही हरदा निवासी महिला रीना गहलोद ने भारत वापसी के लिए पीएम मोदी से मदद की गुहार लगायी है.महिला ने पीएम मोदी को ट्वीट कर मदद मांगी है.पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए शोषण का एक वीडियो और पीएम मोदी को किये गए ट्वीट हरदा की मीडिया को भेजे हैं. महिला ने सऊदी अरब से सही सलामत भारत वापसी के लिए अपील की है. सऊदी अरब में रह रही पीड़ित महिला रीना गहलोद मूलतः हरदा की रहने वाली है.काम करने के लिए जनवरी माह में सऊदी अरब गयी थी. रीना का कहना है उसे नौकरी देने के नाम पर धोखा दिया.दरअसल एजेंट सिकंदर दलाल निकला. उसने अच्छी नौकरी और सैलरी का वादा करके सऊदी भेजा था. लेकिन यहां एक घर में उसे हाउस मेड बना दिया गया और सैलरी भी कम दी जा रही है. उसके साथ मालिक-मालकिन बुरा बर्ताव कर रहे हैं. ज़रूरत का सामान भी उसे नहीं दे रहे. महिला का पासपोर्ट वीजा भी रख लिया गया है.

परिवार का परिचय
पीड़ित महिला के परिवार में पति बंसीलाल के अलावा तीन बेटी हैं.पीड़ित की बेटी ने कहा सऊदी में उनकी मां मुसीबत में हैं. उनसे बात हुई थी उन्होंने कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.बेटी ने न्यूज़ 18 के  माध्यम से सरकार से अपील की है.बेटी ने पीएम मोदी और सीएम शिवराजसिंह से भी मदद का निवेदन किया है.महिला का पति बंसीलाल प्रायवेट जॉब करता हैउनका कहना है रीना को सऊदी अरब भेजने वाले एजेंट सिकंदर से बात हुई थी. वो साढ़े चार लाख रुपये मांग रहा है.

प्रशासन मदद के लिए आगे आया
हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता ने कहा रीना के परिवार को चर्चा के लिए बुलाया है.महिला को सऊदी अरब से भारत लाने के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी. विदेश मंत्रालय से भी बात की जा रही है.





Source link