पिकनिक मनाए आए पांच लोग सागर के राहतगढ़ वाटरफॉल में डूबे, एक बच्ची बचाई गई

पिकनिक मनाए आए पांच लोग सागर के राहतगढ़ वाटरफॉल में डूबे, एक बच्ची बचाई गई


पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बच्ची को बचाया है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

पिकनिक मनाने वाटरफॉल आए यह सभी लोग सागर के निवासी थे. इनमें से पांच लोगों की गहरे पानी के कुंड में डूबकर मौत हो गई


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 17, 2020, 4:12 PM IST

सागर. मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) में पिकनिक (Picnic) मनाने गए छह लोग राहतगढ़ वाटरफॉल (Rahatgarh Waterfall) में डूब गए हैं. एक साथ इतनी संख्या में लोगों के पानी में डूबने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाकर पांच लोगों के शव पानी से बाहर निकाला. एक बच्ची को जिंदा बचा लिया गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह सभी लोग सागर के निवासी बताए जा रहे हैं जो पिकनिक मनाने वाटरफॉल आए थे. इनमें से पांच लोगों की गहरे पानी के कुंड में डूबकर मौत हो गई.

यह वाटरफॉल राहतगढ़ में बीना नदी पर बना है. साथ ही यह वॉटर फाल वन विभाग की देखरेख में है.
राहतगढ़ पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.(खबर की विस्तृत जानकारी का इंतजार है)





Source link