‘मैं कोहली की कप्तानी का फैन नहीं हूं, लेकिन पूछना चाहता हूं क्या उन्हें को हटाकर RCB टूर्नामेंट जीत जाएगी?’

‘मैं कोहली की कप्तानी का फैन नहीं हूं, लेकिन पूछना चाहता हूं क्या उन्हें को हटाकर RCB टूर्नामेंट जीत जाएगी?’


आईपीएल 2020 में मिली हार के बाद विराट कोहली को आरसीबी की कप्तानी से हटाए जाने की मांग हो रही है.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने फेसबुक वीडियो में अपना नजरिया रखते हुए कहा, ”आरसीबी अंतिम चार में पहुंची. हो सकता है कि उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट ना खेला हो, लेकिन वे यहां तक तो पहुंचे. वे बेशक सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस कुल मिलाकर बुरी नहीं थी.”


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 17, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का अंत हर सीजन की तरह ही हुआ. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम अफवाहों, अंदाजों और सवालों से घिरी रही. आरसीबी ने इस साल टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन इसके बाद वह लगातार पांच मुकाबले हार गई और 4 नंबर पर खिसक गई. क्रिकेट पंडित इस बात पर बहस कर रहे हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को आठ साल की कप्तानी एक बार भी कप ना जीत पाने के कारण कप्तानी से हटा दिया जाए या नहीं.

इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने फेसबुक वीडियो में अपना नजरिया रखते हुए कहा, ”आरसीबी अंतिम चार में पहुंची. हो सकता है कि उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट ना खेला हो, लेकिन वे यहां तक तो पहुंचे. वे बेशक सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस कुल मिलाकर बुरी नहीं थी.”

IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान, बोले- CSK को मेगा ऑक्शन से पहले महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए

उन्होंने कहा, ”कहा जा रहा है कि विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया जाना जाहिए, बल्कि उन्हें टीम इंडिया की टी-20 की कप्तानी से भी हटाया जाना चाहिए. इस संदर्भ में सभी आलोचकों से मेरा एक सवाल है. मैं कोहली की कप्तानी का फैन नहीं हूं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद आरसीबी टूर्नामेंट जीत जाएगी? क्या टीम इससे आगे जा पाएगी?”आकाश चोपड़ा ने कहा, ”यदि यह इतनी अच्छी टीम है और सिर्फ कप्तान विराट कोहली की वजह से असफल हो रही है तो निश्चित रूप से उन्हें हटा दिया जाना चाहिए, लेकिन उन्हें हटाते समय आपको यह बताना होगा कि हमारे पास कप्तानी का दूसरे खिलाड़ी तैयार है. यदि हम यही टीम दूसरे कप्तान को देते हैं तो टीम आगे जाएगी.”

निकोलस पूरन ने रोमांटिक अंदाज में की सगाई, कुछ ऐसे किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

उन्होंने कहा, ”मैं जानता हूं कि कप्तान एक बड़ा अंतर पैदा करता है, लेकिन यह कहना कि कोहली की वजह से टीम खराब प्रदर्शन कर रही है, गलत है.” उन्होंने कहा, ”मेरी राय में टीम जैसी होती है वैसा ही प्रदर्शन करती है. कप्तानी अहम है, अच्छा कप्तान अच्छा काम करता है, लेकिन कोहली बुरे कप्तान नहीं हैं, जैसा लोग उन्हें कह रहे हैं. यदि वह इतने बुरे होते तो टीम इंडिया भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती.”





Source link