रंगदारी: पांच आरोपियों ने भाजपा नेता से 10 लाख रुपए मांगे और मोबाइल फोन पर धमकाया

रंगदारी: पांच आरोपियों ने भाजपा नेता से 10 लाख रुपए मांगे और मोबाइल फोन पर धमकाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

5 आरोपियों ने रत्तागढ़ खेड़ा में होटल व्यवसायी से रंगदारी के 10 लाख रुपए मांगे। वसूलने के लिए आरोपियों ने ट्रैक्टर चलाकर बाउंड्रीवॉल फेंसिंग तोड़ दी और भूसे में आग लगा दी। शास्त्रीनगर निवासी भाजपा नेता और होटल व्यवसायी अजय तिवारी ने पुलिस को बताया कि रत्तागढ़खेड़ा में करीब 10 साल पहले उन्होंने कृषि भूमि खरीदी थी।

जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। फोरलेन बनने के बाद जमीन के भाव बढ़ने पर सिमलावदा और रतनगढ़ खेड़ा के आरोपियों ने जमीन के और रुपए मांगे। रुपए वसूलने के लिए आरोपियों ने रविवार को मोबाइल फोन पर धमकाया। खेत की बाउंड्रीवॉल के तार ट्रैक्टर से उखाड़ दिए और खेत पर रखे सोयाबीन के भूसे में आग लगा दी। आरोपी भेरूलाल पिता रामलाल खदेड़ा, जगदीश पिता पूंजालाल ओसारी, रामलाल पिता मूलचंद ओसारी तीनों निवासी सिमलावदा और नंदू उर्फ नंदलाल पिता भेरा एवं मोहन पिता मिश्रीलाल पाटीदार दोनों निवासी रत्तागढ़ खेड़ा के खिलाफ बिलपांक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सब इंस्पेक्टर लोकेंद्रसिंह डावर ने बताया कि आरोपी भेरूलाल, मोहन, जगदीश और रामलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने के आदेश हुए। फरार आरोपी नंदू उर्फ नंदलाल की तलाश की जा रही है।



Source link