Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पीजी काॅलेज भवन जिसके विस्तार का काम जनवरी से शुरू हाेगा।
एक्सीलेंसी पीजी कॉलेज के भवन विस्तार की राह आसान हो गई है। विश्व बैंक ने एक्सीलेंस पीजी कॉलेज के भवन विस्तार के लिए 4.95 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। जनवरी 2021 से साइंस संकाय के छात्रों के 100 कम्प्यूटरों की वाई-फाई युक्त लैब बनाया जाना शुरू होगा।
बजट स्वीकृत होने के बाद हाउसिंग बोर्ड दिसंबर में कॉलेज भवन विस्तार का नया टेंडर जारी करेगा। जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी को कॉलज में 25 नवीन कक्ष बनाने का काम मिलेगा उसे जनवरी में निर्माण कार्य शुरू करना होगा। प्राचार्य डा. सीएल गुप्ता के मुताबिक, एक्सीलेंस पीजी कॉलेज के नवीन भवन के प्रथम तल पर 25 नए कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। उन कक्षों में बीएससी की क्लासेस लगाई जाएंगी। 100 कंप्यूटरों की वाई-फाई युक्त वातानुकूलित लैब तैयार की जाएगी।
जिसमें साइंस संकाय के छात्रों को प्रायोगिक अभ्यास कराया जाएगा। कॉलेज परिसर में खेल कॉम्पलेक्स के निर्माण के साथ ही खेल मैदान को विकसित किया जाएगा। ताकि कॉलेज के खेल गतिविधियों को नया आयाम दिया जा सके। 70 वर्ष पुरानी लाइब्रेरी को भी अपडेट किया जाएगी। ई-लाइब्रेरी की सुविधा के अलावा वहां नया साहित्य व कोर्स की पुस्तकें उपलब्ध होंगी।