सचिन तेंदुलकर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज को बताया है बेस्ट
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ”हमने वह सीरीज 2-1 से जीती. मैं बिना किसी शक के कह सकता हूं कि वह मेरे जीवन की बेस्ट सीरीज थी.”
- News18Hindi
- Last Updated:
November 17, 2020, 3:59 PM IST
2001 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की सीरज खासी लोकप्रिय रही थी. भारत पहला टेस्ट बुरी तरह हार गया था. दूसरे टेस्ट में भी भारत खतरनाक स्थिति में था. लेकिन वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच हुई साझेदारी ने सब कुछ बदल दिया. भारत 2-1 से सीरीज जीता.
सचिन तेंदुलकर ने एबीसीसी ऑस्ट्रेलिया से कहा, ”इस बात की पुष्टि हुई थी कि स्टीव वॉ ने कहा था कि यह अंतिम मोर्चा है. लिहाजा सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अहम हो गई थी. पहले टेस्ट में उन्होंने हमें आसानी से 10 विकेट से हराया था और दूसरे टेस्ट से हमें बेहतर होना शुरू किया.”परिवार संग छुट्टियां मनाने दुबई पहुंचे धोनी, पत्नी साक्षी ने शेयर की तस्वीरें
सचिन तेंदुलकर ने कहा, ”हमने वह सीरीज 2-1 से जीती. मैं बिना किसी शक के कह सकता हूं कि वह मेरे जीवन की बेस्ट सीरीज थी.” बता दें कि तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे मजबूत बल्लेबाज हैं. 20 साल के करियर में उनके नाम अनेक रिकॉर्ड हैं. 2011 के विश्व कप की भारत की जीत में वह टीम में थे. हालांकि, तेंदुलकर ने बहुत बड़े मैच खेले, लेकिन वह 2001 की सीरीज को ही सबसे अहम मानते हैं.