आकाश चोपड़ा ने RCB के इस खिलाड़ी को बताया IPL 2020 की सबसे बड़ी निराशा

आकाश चोपड़ा ने RCB के इस खिलाड़ी को बताया IPL 2020 की सबसे बड़ी निराशा


आरोन फिंच को 4.4 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा गया था.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के इस सीजन की सबसे बड़ी निराशा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के ओपनर आरोन फिंच (Aaron Finch) को बताया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 18, 2020, 1:41 PM IST

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के इस सीजन की सबसे बड़ी निराशा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के ओपनर आरोन फिंच (Aaron Finch) को बताया है. आरोन फिंच को 4.4 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा गया था. उन्हें लेकर काफी हल्ला था, लेकिन अंत में उन्होंने 12 मैचों में केवल 268 रन बनाए. उनका औसत 22.33 और स्ट्राइक रेट 111.20 रहा.

फेसबुक पेज पर अपलोड किए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा, ”मोइन अली जैसे खिलाड़ियों को आरसीबी ने अधिक मौके नहीं दिए, लेकिन आरोन फिंच को बहुत मौके मिले. इस सीजन की सबसे बड़ी निराशा फिंच रहे. आप उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे थे.”

भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज से हटे रिचर्डसन, एंड्रयू टाई टीम में शामिल

उन्होंने कहा, ”उन्हें बल्लेबाजी करने का भरपूर मौका मिला तो कोई नहीं कह सकता कि उन्हें मौके नहीं दिए गए. आप कह सकते हैं कि मोइन अली टीम में अंदर बाहर होते रहे. लेकिन फिंच ने 10-12 मैच खेले. लेकिन कहीं भी उनकी फॉर्म दिखाई नहीं दी. ना ही वे रन बना पाए. उन्हें ड्रॉप किया गया और फिर वापस लाया गया. क्योंकि फिलिप भी अपना कम ठीक से नहीं कर पाए.”आकाश चोपड़ा ने कहा, ”आपकी आरोन फिंच से काफी अधिक उम्मीदें थे. सोचिए यदि देवदत्त पडीक्कल के साथ आरोन फिंच भी अच्छा खेलेते तो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर कम दबाव होता. यदि आरसीबी के पास एक क्विंटन डीकॉक केएल राहुल या मयंक अग्रवाल होता तो टीम ऊंचाइयां छू सकती थीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि आरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ी ने बहुत ज्यादा निराश किया.”

शाकिब अल हसन के काली पूजा पर माफी मांगने पर कंगना रनौत ने ऐसे किया रिएक्ट

बता दें कि आईपीएल 2020 में आरसीबी एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से 6 विकेट से हार कर चौथे नंबर पर रही. आईपीएल 2020 के सफर का अंत 10 नवंबर को हुआ. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात देकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की.





Source link