कमलनाथ के बर्थडे पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ, BJP बोली- सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं सिर्फ स्टंट 

कमलनाथ के बर्थडे पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ, BJP बोली- सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं सिर्फ स्टंट 


बीजेपी ने कमलनाथ पर निशाना साधा है.


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के जन्मदिन पर पीसीसी में में आयोजित हनुमान चालीसा का पाठ और शिव मंदिर में सुंदरकांड पर बीजेपी ने निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिवाली, भाई दूज तक नहीं मनाते दिखते हैं. कमलनाथ तो शायद जानते भी ने होंगे कि गोवर्धन पूजा क्या होती है.

भोपाल. मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस (Congress) कार्यालय में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटा. आतिशबाजी की और हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड का आयोजन किया. अब कमलनाथ के जन्मदिन पर बीजेपी ने निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि यह सॉफ्ट हिंदुत्व (Soft Hindutva) नहीं, बल्कि सिर्फ स्टंट है. कमलनाथ गोवर्धन पूजा तक को नहीं जानते हैं. राहुल गांधी (Rahul Gndhi) भी दीपावली और भाई दूज नहीं मनाते हैं.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पीसीसी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ का जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश के लिए और कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया है. पार्टी उनके नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगी. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां भी बांटी.

जन्मदिन के आयोजन को बताया स्टंट

बीजेपी ने कमलनाथ के जन्मदिन के दिन पीसीसी में आयोजित हनुमान चालीसा का पाठ और शिव मंदिर में सुंदरकांड को लेकर निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं, बल्कि ये सिर्फ स्टंट है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दिवाली, भाई दूज तक नहीं मनाते दिखते हैं. कमलनाथ तो शायद जानते भी ने होंगे कि गोवर्धन पूजा क्या होती है.

कमलनाथ पर साधा निशाना

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गीता, गंगा , गौ माता हमारे शुभदाता हैं, इसलिए गौ कैबिनेट बनाई गई है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ परिणाम आने के बाद से कहां हैं. अब वो सिर्फ ट्वीट पर ही मिलेंगे. कांग्रेस  लव जिहाद कानून को  धर्म विशेष से जोड़कर राजनीति कर रही, जबकि यह किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है. जो लालच देकर विवाह करता है तो 5 साल का कठोर कारावास के लिए ये विधेयक है. पहले ये कांग्रेस बताए की वो विधेयक के साथ हैं या खिलाफ हैं.

भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से नहीं गठबंधन से

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चिदंबरम भी कह रहे हैं कि जमीन पर कांग्रेस नहीं बची है. भाजपा का मुकाबला अब कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन से ही होगी. देश तोड़ने वालों के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ रही. हम किसी आतंकवाद का समर्थन नहीं करते. कांग्रेस के हार पर मंथन को लेकर मिश्रा ने कहा कि कुछ भी करले विष ही निकलेगा. अमृत नहीं निकलेगा. कांग्रेस में नियुक्ति करने वाले ही फर्जी थे तो नियुक्ति कैसे सही हुई होंगी.





Source link