Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 60 नल-जल योजनाओं को मिली मंजूरी
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 1.70 लाख घरों में रहने वाले लोग अभी भी पानी के लिए कुएं, बावड़ी और हैंडपंप के भरोसे हैं। इनके मकानों तक पानी पहुंचाने के लिए जल एवं स्वच्छता मिशन में बड़ी योजना बनाई गई है। इसके तहत चार साल में ग्रामीण अंचल के सभी मकानों में नल से पानी पहुंचने लगेगा। मंगलवार से इसकी शुरुआत करते हुए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में 60 गांवों के लिए नल-जल योजनाओं को मंजूरी दी गई। मिशन के तहत 2020-21 में 52006, 2021-22 में 64513 तथा 2022-23 में 54234 घरों तक नलों से पानी पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है। अधिकारियों ने बताया जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कुल घरों की संख्या 254915 है। अभी जिले में 84397 घरों में नलों के माध्यम से पानी दिया जा रहा है।
जल मिशन की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने व्यवस्था में कसावट लाते हुए गांव में बनने वाली दीनदयाल अंत्योदय समितियों को जिला जल मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी। साथ ही कार्यपालन यंत्री को विधानसभावार आने वाले गांव की सूची विधायकों उपलब्ध कराने को कहा। विधायक दिलीप मकवाना, रतनलाल धाकड़, ईश्वरलाल पाटीदार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पीके गोगादे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आरके मालवीय, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे सहित अन्य मौजूद रहे। विधायक मकवाना ने मिशन के तहत आने वाले गांव के स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों पर भी नल कनेक्शन करने के निर्देश दिए।