छटवीं बार कोरोना 100 के पार: ग्वालियर में कोरोना से 4 की मौत, 114 नए पॉजिटिव मिले

छटवीं बार कोरोना 100 के पार: ग्वालियर में कोरोना से 4 की मौत, 114 नए पॉजिटिव मिले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना

ग्वालियर। एक बार फिर जिले में कोरोना बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक सैकड़ा के पार गया है। 1814 सैंपल में से 114 मरीजों का सैंपल पॉजिटिव आया है। साथ ही 4 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। इनमें से 3 शहर के हैं।

त्योहार निकलने के बाद बाजारों में सहालग की भीड़ बढ़ने लगी है। बाजारों में कोविड नियम और मास्क का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में हर दिन के साथ कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे है। बुधवार को 1814 लोगों के सैंपल लिए गए जबकि 114 की रिपोर्ट में संक्रमण आया है। इनमें शहर के 3 व्यवसायी, इंजीनियर और रिटायर्ड शिक्षक शामिल हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसे मरीज जिनको सांस लेने में तकलीफ है उनको सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती किया गया है। जबकि मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 141 के पार पहुंचा था।

कोरोना से 4 की मौत, 3 शहर के

बुधवार को कोरोना से जहां 114 संक्रमित निकले हैं वहीं 4 की मौत भी हुई है। इनमें 90 वर्षीय डब्बू कुरैशी निवासी अवाड़पुरा, 58 वर्षीय सुशीला देवी निवासी महाराज बाड़ा, मुरार निवासी 60 वर्षीय गौरीशंकर और श्योपुर के रहने वाली 35 वर्षीय रमा जाटव की मौत हुई है।



Source link