मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
- Last Updated:
November 18, 2020, 6:56 AM IST
मिली जानकारी के मुताबिक एनसीआरबी (NCRB) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पासिंग ट्रक में गांजे की बड़ी खेप जबलपुर से गुजरने वाला है, जिसके बाद बरेला टोल नाके के पास चेकिंग लगाई गई. नारकोटिक्स विभाग ने जब बताए गए नंबर के ट्रक को रोककर उसकी जांच की तो गाड़ी में बक्सों में 878 किलो गांजा भरा हुआ मिला. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में भोजपुर बिहार के अरुण शर्मा, रंजीत शर्मा और अरुण चौधरी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में बताया है कि यह गांजा ओडिशा से मैहर ले जाया जा रहा था. जहां से संभवतः इसे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के पास भेज दिया जाता. बहरहाल जबलपुर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग आगे की जांच में जुटी हुई है. मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.