फाइनेंस कंपनी: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मी पिकअप की टक्कर से घायल

फाइनेंस कंपनी: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मी पिकअप की टक्कर से घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नामली के पास भदवासा फंटे पर मंगलवार दोपहर को रतलाम से जावरा जा रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी घायल हो गए। नामली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई है। दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर वाहन भगा ले गया। पुलिस के अनुसार माइक्रोफाइनेंस कंपनी के काम से गुलमोहर कॉलोनी निवासी पीयूष पिता सुनील (30) और प्रीयेश पिता श्रीराम राठौड़ (26) मंगलवार को बाइक से जावरा जा रहे थे। भदवासा फंटे के पास पिकअप (एमपी 43 जीए 3899) की टक्कर हुई। बाइक से गिरने पर पीयूष के पैरों पर जीप का पहिया चढ़ गया और कान पर चोट लगी। दोनों घायलों को राहगीरों ने नामली अस्पताल पहुंचाया जहां से रतलाम रेफर कर दिया। नामली थाने में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।



Source link