Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बीएसएनएल के गोदाम में घुसे चोर 200 एमएएच की 24 बैटरियां चुरा ले गए। चोरी हुई बैटरियों की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। बीएसएनएल के उप मंडल अभियंता प्रवीण कुरील ने पुलिस को बताया बीएसएनएल के विरियाखेड़ी स्थित गोदाम में मेंटेनेंस का सामान रखा रहता है। दीवार कूदकर गोदाम में घुसे चोर बैटरियां बाहर फेंक रहे थे। गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड नरेश वर्मा ने आवाज लगाई। आवाज सुनकर पीछे रहने वाले लोग जाग गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक चोर भाग गए। गार्ड वर्मा ने इंजीनियर कुरील को घटना की जानकारी दी। इंजीनियर कुरील ने जाकर स्टॉक मिलाया तो 24 बैटरियां गायब थीं। इंजीनियर कुरील की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।