भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में शामिल एंड्रयू टाई
तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) को भारत के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (India vs Australia) के लिए केन रिचर्डसन (Kane Richardson) की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि रिचर्डसन ने मंगलवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अपने फैसले के बारे में सूचित किया कि अपनी पत्नी और नवजात बेटे के साथ समय बिताने के लिए वह टीम से हट रहे हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने सीए द्वारा जारी बयान में कहा, ”यह केन के लिए मुश्किल फैसला था लेकिन इसे चयनकर्ताओं और टीम का पूरा समर्थन हासिल है.”
शाकिब अल हसन के काली पूजा पर माफी मांगने पर कंगना रनौत ने ऐसे किया रिएक्ट
उन्होंने कहा, ”केन एडीलेड में (अपनी पत्नी) नाइकी और अपने नवजात बेटे के साथ रहना चाहते थे. हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार का समर्थन करेंगे, मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए हम उनके साथ हैं.”होन्स ने कहा, ”हमें टीम में उसकी कमी खलेगी लेकिन हम उसके फैसले को पूरी तरह से समझते हैं और इसका समर्थन करते हैं.” ऐसा लगता है कि रिचर्डसन का फैसला इस हफ्ते एडीलेड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और कुछ राज्यों के अपनी सीमाएं बंद करने से प्रभावित है.
कुछ राज्यों के सीमाएं बंद करने के कारण सीए को कप्तान टिम पेन और मार्नस लाबुशेन सहित अपने कुछ क्रिकेटरों को 27 नवंबर को भारत के खिलाफ सिडनी में होने वाले पहले वनडे से पूर्व यहां विमान से बुलाने को बाध्य होना पड़ा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडीलेड में खेला जाना है. सीए हालांकि पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह पहले टेस्ट (दिन-रात्रि) का आयोजन एडीलेड में करने को लेकर प्रतिबद्ध है और स्थिति का लगातार निरीक्षण कर रहा है.