मारुति सुजुकी अर्टिगा (फोटो क्रेडिट- Maruti Suzuki)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के मुताबिक 7-सीटर सेगमेंट में अर्टिगा (Ertiga) कार देश की सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी (MPV) के रूप में उभरी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 18, 2020, 11:29 PM IST
अप्रैल 2012 में भारत में पहली बार अर्टिगा मॉडल हुआ था लॉन्च
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ”5.5 लाख कारों की बिक्री इसकी सफलता का प्रमाण है.” मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2012 में भारत में पहली बार अर्टिगा मॉडल पेश किया था और 20 प्रतिशत रिपीटेड ग्राहकों के साथ यह सबसे अधिक बिकने वाली MPV बन गई थी. श्रीवास्तव ने आगे बताया, ”खरीद करने का निर्णय लेते हुए ग्राहक MPV की तुलना UV से करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाली UV से तुलना होने के बाद भी अर्टिगा ने अपना मार्केट शेयर बढ़ाया है.”
शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपयेआपको बता दें कि कंपनी अर्टिगा की पेट्रोल और डीजल के अलावा सीएनजी मॉडल में भी बिक्री करती है और यह इस सेगमेंट की एकमात्र MPV है जो CNG वेरिएंट में आती है. इसकी शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये से शुरू होती है जो 11.21 लाख रुपये तक जाती है. वहीं CNG वेरिएंट की कीमत 10.08 लाख रुपये है. अर्टिगा भारतीय बाजार में 1462CC, K15B SMART HYBRID और 1498CC, DDis 225 इंजन में उपलब्ध है. दोनों ही इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. गाड़ी की लंबाई 4395 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी और ऊंचाई 1690 मिमी है.
अर्टिगा का एक्सटीरियर, क्रॉम स्टडेड फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और 3D टेल लैंप इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. वुड फिनिश और क्रोम एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड लक्जरी का एहसास कराता है. गाड़ी में मौजूद स्पेस और बड़ा लगेज़ कंपार्टमेंट खास तौर पर ग्राहकों को आकर्षित करता है. सुरक्षा की बात करें तो गाड़ी में ड्युअल एयरबैग्स, हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और EBD के साथ ABS जैसी खूबियां इसे सुरक्षित बनाती हैं. सुरक्षा के मामले में Global NCAP की तरफ से इसे 3 स्टार रेटिंग दी गई है.