नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi) ने बीते मंगलवार क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अब खबर आ रही है कि वो लंका प्रीमियर लीग (LPL) के पहले सीजन में खेलते दिखाई दे सकते हैं.
यह भी देखें- VIDEO: फेस्टिव सीजन में दिखा हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा का देसी अंदाज
33 साल के त्यागी ने 2009 से 2010 तक 4 वनडे और एक टी-20 मैच में भारत को रिप्रेजेंट किया था. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यूपी और हैदराबाद का प्रतिनिधित्व भी किया है. उनके नाम 41 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 109 विकेट हैं. उन्होंने 2017 में अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला था.
This is the most difficult decision i ever made , to say goodbye to my dream . #sudeeptyagi #teamindia #indiancricket #indiancricketer #bcci #dreamteam #ipl pic.twitter.com/tN3EzQy9lM
— Sudeep Tyagi (@sudeeptyagi005) November 17, 2020
त्यागी ने कहा, ‘एलपीएल पाइपलाइन में है लेकिन अभी तक कुछ भी पक्का नहीं है.’ मैं खुशकिस्मत हूं कि उच्च स्तर पर क्रिकेट खेल सका, भारत का प्रतिनिधत्व कर सका, मुझे इस पर गर्व है. मेरे सफर में कई लोगों ने मेरी मदद की है. मैं अपने पहले रणजी कप्तान मोहम्मद कैफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया.
सुदीप ने आगे कहा, ‘मैं सुरेश रैना का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. वह भी मेरी तरह गाजियाबाद से आते हैं मैंने उन्हें देखते हुए क्रिकेट खेलना शुरू किया था. मैं महेंद्र सिंह धोनी का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके मार्गदर्शन में मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली थी.’ त्यागी को लगता है कि चोटों ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगातार चोटें लगीं और मैं ढाई से तीन साल के लिए बाहर रहा. पहले मुझे कंधे में चोट लगी. इसके बाद टखने और पीठ में. मेरा करियर अच्छा जा रहा था लेकिन मुझे चोटें लग गईं. चोटें खेल का हिस्सा होती हैं इसलिए हम उन्हें दोष नहीं दे सकते, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मुझे चोटें नहीं लगती तों मैं ज्यादा खेल सकता था.’
सुदीप ने कहा, ‘भारत में प्रतिस्पर्धा काफी मजबूत है और इसलिए चोटें आपको पीछे धकले देती हैं. मुझे चोटें लगीं और इसलिए मैं पीछे हो गया. मुझे पछतावा नहीं होता है, लेकिन कई बार मुझे लगता है कि मैं ज्यादा खेल सकता था.’ अगर वह एलपीएल खेलते हैं तो लीग से जुड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे. उनसे पहले इरफान पठान, मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी एलपीएल से करार कर चुके हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)