विवादित ट्वीट को लाइक करने पर मिली आलोचना के बाद सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के VIDEO पर किया कमेंट

विवादित ट्वीट को लाइक करने पर मिली आलोचना के बाद सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के VIDEO पर किया कमेंट


नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. आईपीएल 2020 में अपनी शानदार बल्लेबाज, फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हो पाने के कारण वह चर्चा में छाए रहे. आईपीएल खत्म होने के बाद सूर्यकुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करने वाले एक विवादित मीम को लाइक करके चर्चा में आ गए.

विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘पेपर कैप्टन’ कहने वाले इस मीम को सूर्यकुमार यादव ने लाइक किया था. इसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि, इसके बाद उन्होंने उस ट्वीट को अनलाइक कर दिया था. विराट कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और क्वारंटीन पीरियड में मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में विराट कोहली ने मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए अपना एक वीडियो अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया, जिस पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया है.

विराट कोहली की ट्रोलिंग वाला ट्वीट लाइक कर बुरे फंसे सूर्यकुमार यादव, फिर किया अनलाइक

विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- टेस्ट प्रैक्टिस सेशन से प्यार. विराट के इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट करते हुए लिखा- एनर्जी… आवाज… आपका डॉमिनेशन देखने का बेसब्री से इंतजार.’

सूर्यकुमार यादव का यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. और फैन्स उन पर एक बार फिर से निशाना साध रहे हैं.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे, तीन मैचों की टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज वनडे मैचों के साथ होगा. इसके बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी. लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज 27 नवंबर, टी-20 सीरीज 4 दिसंबर और टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीमें इस प्रकार हैं:

टी20 इंटरनेशनल टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन.

अगले साल बिना रुके लगातार 12 महीने क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, एक पल का भी नहीं मिलेगा आराम!

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन.

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्म सिराज.





Source link