Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बड़ौद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र के ग्राम बीजानगरी में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया था। इसमें पुलिस द्वारा पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्रवाई करने एवं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं करने पर चंदरलाल पिता शिवलाल की पत्नी एवं पुत्री विधायक विपिन वानखेड़े के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची और बताया कि मेरा मकान, बकरियां और गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया गया तो विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर पुलिस थाने पर पहुंच और थाना प्रभारी मंडलोई से चर्चा कर कहा कि नुकसान करने वालों पर कार्रवाई की बात कही।
इस पर थाना प्रभारी मंडलोई ने कहा इनके द्वारा विपक्षी नारायणलाल पिता किशनलाल के परिवार के साथ मारपीट की गई है। विधायक ने कहा ऐसा है तो दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद घटनास्थल पर बड़ौद पुलिस पहुंची। विधायक ने थाना प्रभारी से कहा की निष्पक्ष कार्रवाई होना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो।