ATP Finals: कड़े मुकाबले में राफेल नडाल को डोमिनिक थीम ने दी मात

ATP Finals: कड़े मुकाबले में राफेल नडाल को डोमिनिक थीम ने दी मात


लंदन: डोमीनिक थीम (Dominic Thiem) ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी जबकि मौजूदा चैंपियन स्टीफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) भी जीत दर्ज करने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें- KXIP के निकोलस पूरन को इस हसीना ने किया क्लीन बोल्ड, घुटनों पर बैठकर किया प्रोपोज

थीम ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल को सीधे सेटों में हराया और फिर जब खाली ओ2 एरेना (O2 Arena) में शाम को हुए मैच में सितसिपास ने आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) को शिकस्त दी तो उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

थीम ने मंगलवार को हुए मुकाबले में 7-6 7-6 से जीत दर्ज की. जनवरी में आस्ट्रिया के थीम की ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में नडाल पर जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था. 

दूसरे मुकाबले में सितसिपास ने रूबलेव को 6-1 4-6 7-6 से हराया. रूबलेव की यह लगातार दूसरी शिकस्त है. बुधवार को टॉप सीडेड नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का सामना डेनियल मेदवेदेव से होगा जबकि एलेक्सांद्र ज्वेरेव को डिएगो स्वार्ट्जमैन से भिड़ना है.
(इनपुट-भाषा)





Source link