बोर्ड 9 वीं और 11 वीं का सिलेबस भी रिवाइस करेगा
10वीं और 12वीं बोर्ड का अपडेटेड सिलेबस (syllabus) मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. मंडल सबसे पहले बारहवीं का सिलेबस अपलोड करेगा. कुछ दिन बाद दसवीं का सिलेबस भी अपलोड कर दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षा के लिए दसवीं, बारहवीं के सिलेबस में कटौती कर दी है.ये पाठ हैं जो विद्यार्थी नवमीं और 11वीं में पढ़ चुके हैं लेकिन वो फिर दसवीं और 12वीं के सिलेबस में रिपीट हो रहे थे. बोर्ड ने ऐसे सभी पाठ दिये हैं.
ये पाठ हटाए गए
एमपी बोर्ड ने अपने सिलेबस में से जो पाठ हटाए हैं उसमें बारहवीं के हिंदी पाठ्यक्रम में से कवि गोपाल सिंह नेपाली के भाई-बहन, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का बसंत गीत, डॉ शिव प्रसाद सिंह का रंगोली, लेखक जनेंद्र कुमार की कहानी खेल सहित आदि कई लेखकों, कवियों के पाठ शामिल हैं. अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जीव विज्ञान सहित सभी विषयों से दो से तीन पाठ कम किए गए हैं. इसी तरह दसवीं के सिलेबस में से मीरा के पद और दुष्यंत कुमार की कविता इस नदी की धार सहित कई लेखकों, कवियों के पाठ हटाए गए हैं.
मंडल की वेबसाइट पर सिलेबस अपलोड
10वीं और 12वीं बोर्ड का अपडेटेड सिलेबस मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. मंडल सबसे पहले बारहवीं का सिलेबस अपलोड करेगा. कुछ दिन बाद दसवीं का सिलेबस भी अपलोड कर दिया जाएगा. 10 वीं और 12वीं के सिलेबस में बदलाव के साथ 9वीं और 11वीं के सिलेबस में भी कटौती की जा रही है. इन दोनों क्लास के सिलेबस पर अध्ययन और विचार किया जा रहा है.