Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बाजार में बिना मास्क के खरीद-फरोख्त करते लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं कर रहे पालन।
- शहर में रोज मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीज, 9 मरीजों ने दम तोड़ा फिर भी लोग बरत रहे लापरवाही
कोरोना के संक्रमित मिलने का सिलसिला कम नहीं हुआ है पर खरीदार और दुकानदार न सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रहे और न मास्क का ही प्रयोग कर रहे हैं। इस कारण संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। हालात इतने चिंताजनक होने के बाद भी दो माह से न तो नपा ने कोई कार्रवाई और न ही ट्रैफिक पुलिस ने। बाजार में खरीदारी को आने वाले लोगों में 98 प्रतिशत के मुंह पर मास्क लगा नहीं दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि बाजार में आने वाली महिलाएं और छोटे बच्चों के मुंह तक पर मास्क नजर नहीं आ रहा है। इस कारण खरीदारी के वक्त भीड़भाड़ में संक्रमण फैलने का अंदेशा उत्पन्न हो गया है।
यहां बता दें बुधवार को जिले में कोरोना के 16 संक्रमित चिंहित किए गए हैं। महामारी के दौर में कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंस और मुंह पर मास्क लगाकर रखने का है। लेकिन लोगों द्वारा इन दोनों की अनदेखी की जा रही है। जबकि इसके लिए न केवल शासन से गाइड लाइन जारी की गई है बल्कि प्रशासन द्वारा इसका प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग इन दोनों अहम पहलू को दरकिनार कर रहे हैं। दुकानों और फुटपाथ पर बिना मास्क और बगैर सोशल डिस्टेंस के खरीद फरोख्त हो रही है। इस प्रकार मनमानी किए जाने से कभी भी कोरोना रूपी बम फूट सकता है।
दुकानोें पर भीड़भाड़ पर मास्क और सोशल डिस्टेंस गायब: शहर में किराना, कपड़ा आदि की दुकानों पर कारोबार तो जमकर चल रहा है। पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क दोनों ही नजर नहीं आ रहे हैं। इस प्रकार के हालात सदर बाजार, बजरिया बाजार, स्टेशन रोड, इटावा रोड, लश्कर रोड की दुकानों पर ही नहीं फुटपाथ पर चल रहे कारोबार में भी हैं। इन सभी जगह पर लोग ऐसे उठ बैठ रहे हैं जैसे कोरोना काल से पहले उठते- बैठते थे।
बाइक पर एक के बजाय बाइक पर तीन- चार सवार: कोरोना काल में बाइक पर एक सवार चले तो बीमारी फैलने की आशंका कम रहे पर यहां बाइक पर तीन ही नहीं चार तक लोग सवार होकर चल रहे हैं। कोरोना के नाम पर टैम्पो और टमटम वालों ने किराया बढ़ा दिया है पर सवारियों को पहले की तरह मनमर्जी से ठूंसठूंस कर बैठाया जा रहा है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है।
बाजार में खान- पान और मिठाई की दुकान पर सामान्य दिनों जैसा हाल
नाश्ते की दुकानों पर लोग आसपास खड़े होकर न केवल खरीदारी कर रहे हैं बल्कि बिना किसी खौफ के खान- पान कर रहे हैं। चाट पकौड़े, मुमोस, समोसा, जलेबी खाने के बाद लोग एक ही टंकी से एक ही डंके से पानी पी रहे हैं। जबकि ऐसी जगहों पर सबसे अधिक सावधानी रखे जाने की जरूरत है। ऐसे में समझा जा सकता है कि खतरनाक बीमारी से बचने को लेकर लोग कितने लापरवाह हो गए हैं। कोरोना संक्रमण इतना खतरनाक है कि एक मरीज कई लोगों को संक्रमित कर सकता है, फिर लोग बेपरवाह हैं।
मास्क न लगाने वालों पर चालान की कार्रवाई
चुनावी व्यस्तता के चलते मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई शिथिल पड़ गई थी। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है। इसलिए चालान की कार्रवाई पुन: शुरू कराई जाएगी।
सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ, नगर पालिका