IPL 2021 में पहले मैच से खेलेंगे क्रिस गेल (PHOTO-KXIP)
नेस वाडिया (Ness Wadia) ने कहा- किंग्स इलेवन पंजाब ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) और लोकेश राहुल के साथ तीन साल की योजना पर काम करने का फैसला किया
अपनी कमियों को भरना चाहती है किंग्स इलेवन पंजाब
हाल में खत्म सीजन को देखते हुए वाडिया ने कहा कि अंपायरों की शार्ट-रन को लेकर हुई गलती से टीम प्ले-ऑफ का स्थान गंवा बैठी, हालांकि कप्तान और कोच के मार्गदर्शन में पहले साल टीम ने जरूरी निरंतरता नहीं दिखायी. वाडिया ने पीटीआई से कहा, ‘टीम का कप्तान नया है, नयी टीम है जिसमें कई नये चेहरे हैं, कभी कभार यह कारगर रहा और कभी कभार ऐसा नहीं हुआ. नीलामी भी जल्द ही आने वाली है और हम मिडिल ऑर्डर और हमारी गेंदबाजी में कमियों को भरने चाहेंगे. ‘
IND vs AUS: हरभजन सिंह बोले, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के लिए खुलेंगे दरवाजेउन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल का जिक्र करते हुए कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के स्तर का प्रदर्शन नहीं किया. ‘ इन दोनों खिलाड़ियों को टीम ने पिछले साल की नीलामी में काफी राशि देकर खरीदा था. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिस गेल ने काफी अच्छा किया जिससे उनका अगले सत्र में पहले मैच से खेलना तय है, हालांकि उन्हें इस सत्र के पहले हॉफ में नहीं चुना गया था. वाडिया कुंबले और राहुल के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमने अनिल के साथ तीन साल की योजना बनायी है. लोकेश राहुल हमारे साथ तीन वर्षों से है इसलिये हम उसे साथ रखना चाहते थे और उसने हमें सही साबित किया. ‘