इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (South Africa vs England) से पहले एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी (South African Cricketer) कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. इस खिलाड़ी के संपर्क में आपने वाले अन्य दो खिलाड़ियों को भी केपटाउन में आइसोलेशन में रखा गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 19, 2020, 12:10 PM IST
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) की तरफ से बुधवार को एक बयान जारी कर कहा गया, ”एक खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं, पॉजिटिव खिलाड़ी के संपर्क में आने वाले अन्य दो खिलाड़ियों को सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल टीम की देखरेख में रखा गया है. सभी तीनों खिलाड़ियों को कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत केपटाउन में तत्काल रूप से आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि तीनों ही खिलाड़ी ए सिम्पटमेटिक हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम इन तीनों की हेल्थ का ध्यान रख रही है.
मोहम्मद कैफ ने की अश्विन को टी-20 टीम में शामिल करने की सिफारिश, जानें क्या कहा
उन्होंने आगे कहा, ”इस स्टेज पर पहुंच कर इस दौरे के लिए इन खिलाड़ियों की कोई रिप्लेसमेंट नहीं दी जाएगी. लेकिन इंटर स्क्वायड प्रैक्टिस के लिए टीम में दो रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इंटर स्क्वायड प्रैक्टिस मैच शनिवार 21 नवंबर को खेला जाएगा.”
It’s starting to feel a lot like international cricket The #Proteas have arrived in Cape Town ahead of the England tour. pic.twitter.com/6AUSJeXghi
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) November 18, 2020
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में बायो सिक्योर बबल में प्रवेश करने से पहले दक्षिण अफ्रीका के 50 खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के कोरोना वायरस टेस्ट किए थे. इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी कोविड-10 टेस्ट में नेगेटिव आए हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इन सीरीज के मैचों के लिए केपटाउन के न्यूलैंड्स और पार्ल के बोलैंड को वेन्यू चुना गया है.