Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोगों ने बताया कि मृतक उसी टायर की दुकान पर काम करता था। (प्रतीकात्मक फोटो)
भमोरी में रात को कंप्रेशर से टायर में हवा भरते वक्त टायर फट गया, जिससे एक युवक के सीने में चोट लगी। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विजय नगर पुलिस के अनुसार घटना बुधवार रात 9 बजे की है। हादसे में घाटी खालिया (बड़वानी) के रहने वाले 48 साल के मलखान सिंह पिता सुंदरलाल की मौत हौ गई। लोगों ने बताया कि वह एक टायर की दुकान पर काम करता है। रात 9 बजे वह एक कार के टायर में कंप्रेशर से हवा भर रहा था। इसी दौरान अचानक टायर फट गया, जिससे ब्लास्ट हुआ और मलखान सिंह के सीने में चोट लगी। वह जख्मी होकर नीचे गिर पड़ा। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
लोगों का कहना है कि टायर में ज्यादा हवा भरा गई थी, जिसे वह ध्यान नहीं दे पाया। कंप्रेशर से लगातार आ रही हवा के दबाव से टायर फट गया। पुलिस ने कंप्रेशर और टायर की जांच के लिए विशेषज्ञों से चर्चा की है। जांच करेंगे कि आखिर टायर कैसे फटा।