किसानों को परेशानी: केसीसी बंद, पोर्टल पर डबल एंट्री, सर्वे नंबर मिसिंग का ही बना दिया बीमा, रुका क्लेम

किसानों को परेशानी: केसीसी बंद, पोर्टल पर डबल एंट्री, सर्वे नंबर मिसिंग का ही बना दिया बीमा, रुका क्लेम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अधिकारियाें की गलती से 10373 किसानों का 16.67 कराेड़ रुपए फसल बीमा अटका

खरीफ सीजन 2019 में खराब हुई फसल की बीमा राशि के लिए अब भी किसान भटक रहे हैं। जिले के 10373 किसानों काे करीब 16.67 कराेड़ रुपए का बीम क्लेम अब तक नहीं मिला है। अधिकारियों की गलती का खामियाजा किसानों काे भुगतना पड़ रहा है।

बीमा नहीं मिलने के मुख्य चार कारण सामने आए हैं। इसमें केसीसी के खाता बंद हाेना, पीएम फसल बीमा के पोर्टल पर एक किसान की डबल एंट्री, सर्वे नंबर मिसिंग और तय रकबे से अधिक पोर्टल पर दर्ज हाेने से किसानों की राशि अटक गई।

जानकारी के मुताबिक सितंबर में 38 हजार 803 किसानों काे 93 कराेड़ 59 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। इसमें से 10 हजार 373 किसानों काे अब भी बीमा राशि का इंतजार है। किसान बैंक, प्रशासन और बीमा कंपनी के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

बीमा कंपनी ने 16.67 कराेड़ रुपए बैंकों के जाेनल व रीजन ऑफिस में कराए जमा, लेकिन राशि हाेल्ड : जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक किसानों की राशि बाउंस हुई है। केसीसी खाते बंद करने के बाद बीमा राशि डालने की वजह से किसानों काे बीमा क्लेम नहीं मिल सक।

बीमा कंपनी ने 16.67 कराेड़ रुपए की बीमा राशि संबंधित बैंकों के रीजनल व जाेनल शाखाओं में जमा करा दी। लेकिन राशि काे हाेल्ड पर रखा गया है। अब 10373 किसानों के खाताें की जांच के बाद ही राशि जारी हाेगी। इसमें कितना समय लगेगा, यह अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं।

बीमा कंपनी ने बैंकों को भुगतान कर दिया है

पिछले साल खरीफ सीजन की 10373 किसानों की फसल बीमा की राशि रूकी है। बीमा कंपनी ने बैंकों काे भुगतान कर दिया है। बैंक गड़बड़ियाें की जांच के बाद किसानों काे राशि का भुगतान करेगी।

-देवराम माणिक, जिला प्रभारी बीमा कंपनी, हरदा

गलतियां सुधारकर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं

बैंकाें के रीजनल दफ्तराें काे बीमा राशि मिल चुकी हैं। बैंक शाखाएं पोर्टल पर गड़बड़ियाें काे दुरुस्त कर रही हैं। बैंकों काे शीघ्र गलतियां सुधारकर बीमा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। 15-20 दिन में भुगतना हाेने की उम्मीद है।

-गिरीश तिवारी, एलडीएम, हरदा



Source link