कोरोना: 14 पाॅजिटिव आए, 15 लाेग हुए ठीक, रिकवरी रेट 93.27 %

कोरोना: 14 पाॅजिटिव आए, 15 लाेग हुए ठीक, रिकवरी रेट 93.27 %


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में बुधवार काे 431 सैंपल की रिपाेर्ट आई। इनमें 14 नए काेराेना मरीज मिले। इसी के साथ जिले में अब तक काेराेना के 1680 मरीज मिल चुके हैं। 27 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। 1567 मरीज ठीक हाे चुके हैं। रिकवरी रेट 93.27 प्रतिशत है। 86 एक्टिव मरीज हैं। 15 लाेग काेराेना से ठीक हाेकर घर लाैटे।

सीएमएचओ डाॅ. केके नागवंशी ने बताया कि 14 पाॅजिटिव आए। 417 सैंपल की रिपाेर्ट निगेटिव आई। पाॅजिटिव आए मरीजाें में हरदा के 9, टिमरनी के 4 व पाेखरनी का 1 व्यक्ति पाॅजिटिव शामिल हैं। इनमें 4 महिलाएं हैं।

अब तक 31751 में से 31150 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 601 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। सीएमएचओ डाॅ. नागवंशी ने बताया कि 15 लाेग काेराेना से ठीक हुए हैं। इसमें भाेपाल, हरदा, टिमरनी, खिरकिया व हाेम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज शामिल हैं।

कुल पॉजिटिव : 1680

ठीक हो गए 1567 कुल मौत 27 नए पॉजिटिव 14 एक्टिव केस 86 कुल सैंपल 31751 रिपाेर्ट आई 31150 आज आई रिपाेर्ट 431 आज स्वस्थ्य 15



Source link