Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोह8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में फिर इजाफा होने लगा है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। 25 दिन बाद फिर जिला अस्पताल में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। जबकि बुधवार को 18 नए मरीज सामने आए हैं।
इनमें 7 महिलाएं एवं 11 पुरूष मरीज शामिल हैं। इसमें दमोह से 1, जबेरा से 1, मोहनपुरा पथरिया से 2, बांसा तारखेड़ा से 2, नया बाजार नंबर 1 से 2, सागर नाका दमोह से 3, चौपरा रैयतवारी दमोह से 2, विजय नगर से 1, जबलपुर नाका दमोह से 1, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 1, बरपटी दमोह से 1, धरमपुरा दमोह से 1, मरीज शामिल हैं।
सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि एक मरीज को सागर रेफर किया गया था जिसकी मौत हुई है। जिले में अब तक 2042 से अधिक व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। इसी क्रम में 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए हैं।इनमें कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 3 मरीज डिस्चार्ज हुए है। सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी ने बताया अब तक 2277 पाॅजिटिव निकले। 67 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जो रिकाॅर्ड में दर्ज हैं।