गंदगी फैलाना महंगा पड़ेगा: भोपाल में खुले में नहाने, कपड़े और बर्तन धोने पर देनी होगी 1000 रुपए की स्पॉट फाइन

गंदगी फैलाना महंगा पड़ेगा: भोपाल में खुले में नहाने, कपड़े और बर्तन धोने पर देनी होगी 1000 रुपए की स्पॉट फाइन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Five One Thousand Rupees Fine For Open Washing Clothes And Utensils In Madhya Pradesh Bhopal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल नगर निगम ने खुले में कपड़े धोने, शौच करने और नहाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।

  • नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए

भोपाल में खुले में नहाना, बर्तन धोना और कपड़े धोना अब महंगा पड़ सकता है। ऐसा करने पर अब नगर निगम 1000 रुपए का स्पॉट फाइन वसूल करेगा। इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने आदेश जारी किए हैं। यही नहीं, सड़क और गलियों में कचरा फेंकने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, खुले में पेशाब करने और खुले में शौच करने पर भी 1000 रुपए का स्पॉट फाइन वसूल किया जाएगा। स्पॉट फाइन पहले भी था, लेकिन इस बार उसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। अब 500 के बजाए 1000 रुपए देने होंगे।

इसी प्रकार ठोस अपशिष्ट को अलग नहीं रखने, एक ही डस्टबिन में गीला और सूखा कचरा रखने पर 500 रुपए, बड़े कचरा उत्पादक द्वारा एक ही डस्टबिन में कचरा जमा करने पर 1000 रुपए, सीएनडी वेस्ट को अलग नहीं करने पर 2000 हजार रुपए और मटेरियल हटाने में होने वाला खर्च देना होगा। खुले में कचरा जलाने पर 500 रुपए और बड़े कचरा उत्पादक की ओर से कचरा जलाने पर 1000 रुपए स्पॉट फाइन लगाया जाएगा। व्यावसायिक उपयोग के दौरान मछली, पोल्ट्री व मीट अपशिष्ट को अलग किए बिना देने पर 1500 स्पॉट फाइन लगेगा।

असल में, भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता सर्वे को लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी, इसके लिए निगम ने नए स्पॉट फाइन लगाए हैं। इससे लोग खुले में कचरा फेंकने और जलाने से रोकने के लिए कवायद शुरू कर दी है। पिछली बार के स्वच्छता सर्वे में भोपाल शहर इंदौर से काफी पीछे रह गया था। इसमें सबसे बड़ी वजह सामने आई थी कचरा का सही ढंग से निस्तारण नहीं होना।

स्वच्छता मिशन प्रभारी व नगर निगम आयुक्त एमपी सिंह ने बताया कि लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए सब कर चुके हैं, फूलों की माला पहनाई, समझाइश दी, इसका असर भी हुआ, लेकिन लोग अब भी कचरा फैलाने या ऐसी ही अन्य गतिविधियां करते हैं। इसे रोकने के लिए स्पॉट फाइन लगाई गई है। इस बार इसमें 500 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।



Source link