छेड़छाड़ पीड़िता के घर पर हमला: ग्वालियर के घोसीपुरा में तोड़फोड़ कर बोले हमलावर टीआई पर लगाया आरोप वापस ले

छेड़छाड़ पीड़िता के घर पर हमला: ग्वालियर के घोसीपुरा में तोड़फोड़ कर बोले हमलावर टीआई पर लगाया आरोप वापस ले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छेड़छाड़ पीड़ता के घर पर हमला,

  • बुधवार-गुरूवार दरमियानी रात 1 बजे की घटना

शहर के घोसीपुरा में आधी रात छेड़छाड़ पीड़िता के घर पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो हमलावरों ने टीआई के खिलाफ की गई छेड़छाड़ की शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया है। घटना के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत जनकगंज थाना में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनकगंज के घोसीपुरा गली-2 निवासी 28 वर्षीय महिला बुधवार रात घर में थी तभी रात 1 बजे शिवरतन कुशवाह, उसके बेटे मोनू, सोनू और मोंटी कुशवाह वहां हॉकी, डंडे लेकर पहुंचे। पहले उन्होंने गेट और बाहर लगे बिजली के मीटर में तोड़फोड़ की। इसके बाद हमलावरों ने गाली गलोज शुरू कर दी। जब महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 23 नवंबर से पहले टीआई केएन त्रिपाठी पर लगाए आरोप वापस ले लेना। नहीं तो जान से मार दी जाओगी।

यह है मामला

पिछले माह की बात है तत्कालीन कंपू थाना प्रभारी केएन त्रिपाठी ने थाने में अपने ऑफिस में आई एक महिला से छेड़छाड़ की थी। इस मामले में काफी हंगामा हुआ था। पुलिस कप्तान के हस्तक्षेप के पास महिला थाना में निरीक्षक केएन त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में उनकी दो बार अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है।



Source link