- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Body Found In Jabalpur’s Youth’s Body Has Been Missing For Three Days, The Wife Has Gone Away With Another Man
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोपाल बाग की तलैया में शव मिलने पर पहुंचे लोग
- कोतवाली क्षेत्र स्थित गोपाल बाग तलैया में मिली लाश
- एक वर्ष पहले किया था युवती से प्रेम विवाह
- गोहलपुर थाने में युवक की दर्ज थी गुमशुदगी
तीन दिन से लापता 26 वर्षीय युवक की लाश गुरुवार को घर से दो किमी दूर गोपाल बाग की तलैया में मिली। युवक की गुमशुदगी घरवालों ने गोहलपुर थाने में दर्ज कराई थी। जबकि लाश उसकी कोतवाली क्षेत्र में मिली। युवक ने एक वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। दीवाली से एक दिन पहले ही पत्नी किसी दूसरे युवक के साथ चली गई है। पत्नी की बेवफाई से वह आहत था। काफी गुमसुम रहने लगा था। 17 नवंबर को अचानक गायब हो गया था। तब से परिजन उसे तलाश रहे थे।

गोपाल बाग तलैया में उतरा रहे शव को देखते हुए लोग
कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि गोपाल बाग की तलैया में सुबह युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे लोगों में एक ने उसकी पहचान हरदौल मंदिर बधैया मोहल्ला निवासी आशीष नामदेव (26) के रूप में की। आशीष के पिता खूबचंद का निधन हो चुका है। उससे दो बड़े भाई व मां अलग रहते हैं। आशीष प्राइवेट जॉब करता था। एक वर्ष पहले उसने क्षेत्र की ही एक युवती से प्रेम विवाह किया था।
दीवाली से एक दिन पहले पत्नी घर छोड़ गई
आशीष नामदेव के घर की आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे। शादी के कुछ समय बाद से ही घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा था। पत्नी की शिकायत रहती थी कि पति उसकी रोजमर्रा जरूरतें तक पूरी नहीं कर पाता है। दीवाली से एक दिन पहले ही पत्नी घर छोड़ कर चली गई। चर्चा है कि उसने किसी दूसरे युवक से भाग कर शादी रचा ली है। पत्नी की बेवफाई से आशीष को काफी सदमा लगा था। उसने दीवाली का त्यौहार तक नहीं मनाया था।

तालाब में लाश मिलने पर पहुंची पुलिस और क्षेत्र के लाेग
17 नवंबर की शाम को हुआ गायब
बताते हैं कि उसने पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया। उसे लौट आने का मनुहार करता रहा। पत्नी अपने फैसले पर अडिग रही। आखिर में 17 नवंबर को अचानक आशीष गायब हो गया। घरवालों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद मिला। 18 को गोहलपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। तीसरे दिन उसकी गोपाल बाग तलैया में लाश मिली। अभी शार्ट-पीएम रिपोर्ट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान तो नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया प्रकरण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

आशीष नामदेव की जीवित अवस्था की फोटो
पिता थे ट्यूबलाइट डांसर
आशीष के पिता खूबचंद नामदेव क्षेत्र में कल्लू नाम से चर्चित थे। वे ट्यूबलाइट डांस करते थे। वह ट्यूबलाइट फोड़ कर कांच के ऊपर डांस करते थे। कुछ समय पहले ही उनका निधन हुआ है। अब बेटे की संदिग्ध हालत में हुई मौत से परिवार के लोग आहत हैं। आशीष ने अपनी परेशानी के बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं की थी। उसका मोबाइल भी अभी नहीं मिला है। टीआई अनिल गुप्ता के मुताबिक परिजनों के बयान होने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी।