Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देवास2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गाेली लगने के तत्काल बाद घायल युवती को जिला अस्पताल लाया गया
- आरोपी देशी पिस्टल से फायर कर दुकान खुली छोड़ भाग गया
एमजी राेड पर पारस साड़ी सेंटर पर काम करने वाली युवती काे उसी क्षेत्र में गजक की दुकान चलाने वाले युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते रात में देशी पिस्टल से फायर कर दिया। गाेली चलने की आवाज सुनकर लाेगाें की भीड़ लग गई और आराेपी माैके से फरार हाे गया।
युवती काे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद इंदाैर एमवायएच रेफर कर दिया है। गाेली चलने की जानकारी मिलने पर युवती के पहचान वाले और परिजनाें की अस्पताल में भीड़ लग गई।
सिटी काेतवाली टीआई उमरावसिंह ने बताया कि साड़ी की दुकान पर काम करने वाली युवती (23) पिता कैलाश मालवीय निवासी न्यू देवास काॅलाेनी काे रात करीब 9.15 बजे आराेपी भूपेश शिवहरे ने बात करते-करते कट्टे से फायर कर दिया। सूचना मिलने पर हम माैके पर पहुंचे, तब तक आराेपी दुकान खुली छाेड़कर भाग गया। आराेपी ठंड के सीजन में गजक की दुकान लगाता है।
युवती के पेट के साइड में गाेली लगी है और एक हाथ में छर्रे भी लगे हैं। डाॅक्टराें ने गंभीर हालत देखते हुए उसे इंदाैर रैफर कर दिया है। गाेलीकांड की सूचना पर रात करीब 10 बजे एसपी डाॅ. शिवदयालसिंह, एएसपी जगदीश डावर, ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
एसपी पहुंचे उसी समय युवती काे इंदाैर के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था। एसपी ने कहा युवक ने गाेली चलाई है, जिसकी रात में ही गिरफ्तारी की जाएगी। गाेली क्याें चलाई है, उसका खुलासा आराेपी के पकड़ाने और युवती के अच्छे हाेने पर ही चलेगा। टीआई सिंह ने बताया आराेपी भूपेश 40 साल का शादीशुदा व्यक्ति है।
लाॅकडाउन के पहले तक रहते थे आनंद नगर
आनंद नगर में युवती अपने परिवार के साथ किराये से रहती थी, जाे लाॅकडाउन के पहले ही आनंद नगर छाेड़कर न्यू देवास काॅलाेनी में चले गए। परिवार का पैतृक गांव साेनकच्छ तहसील में है, जाे सालाें से देवास में रहकर काम कर रहे हैं। आनंद नगर निवासी अशरफ खां ने बताया गरीब परिवार हाेने से काफी समय से यह आनंद नगर में रहते थे, गाेली लगने की जानकारी मिलने पर माेहल्ले के लाेग अस्पताल में देखने के लिए पहुंचे।
पिता बोले- काफी दिनाें से कर रहा है परेशान
बेटी काे गाेली लगने की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे पिता कैलाश मालवीय ने बताया बदमाश काफी दिनाें से हमें परेशान कर रहा है। बुधवार रात काे मेरी बेटी 9.10 बजे तक घर नहीं आई ताे मुझे शंका हुई कि कुछ गड़बड़ है। मैं साड़ी दुकान पर देखने के लिए पहुंचा ताे वह बंद हो गई थी।
मैंने साेचा बेटी मेरी दुकान पर आ गई हाेगी, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंची। मैं भूपेश काे जानता हूं, वह गजक वाला है, काफी समय से बेटी और हमें परेशान कर रहा है। मैं भाेजनालय पर काम करता हूं और न्यू देवास में रहता हूं।
15 मिनट बात की, फिर कर दिया फायर
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना में साफ दिख रहा, साड़ी दुकान से घर जाने के लिए स्कूटर से निकली युवती काे आराेपी ने एमजी राेड पर राेक लिया। दाेनाें ने करीब 15 मिनट तक बात भी की। इस बीच आराेपी अपनी बाइक तक पहुंचा और उसकी डिक्की से देशी पिस्टल निकाला और युवती के पास आकर उसके पेट में गाेली मार दी। युवती कुछ देर के लिए स्कूटर पर बैठी रही और अचानक नीचे गिर गई। लाेगाें की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।