- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Two And A Half Months After The Launch, The Road From Singarcholi To Mubarakpur Junction Is Now Brighter; Now The Street Lights On Both Sides Are On
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दाता कॉलोनी ग्रेड सेपरेटर। 221 करोड़ रुपए लागत है प्रोजेक्ट की
- 25 अगस्त को हुआ था लोकार्पण
दाता कॉलोनी ग्रेड सेपरेटर पर दोनों ओर की स्ट्रीट लाइट चालू कर दी गई हैं। सिंगारचाेली से मुबारकपुर जोड़ तक पूरी सड़क ऐसे ही जगमगा रही है। इसके चलते रात में यहां से गुजरने वाले लोगोें को सहूलियत होगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए बिजली कंपनी से 75-75 किलोवाट के चार कनेक्शन लिए हैं।
15 दिन पहले एक ओर की लाइट चालू की थी
बिजली कंपनी के नॉर्थ डिवीजन डीजीएम डीके तिवारी ने बताया कि ये कनेक्शन करीब महीनेभर पहले हो गए थे। हालांकि, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)की ओर से 15 दिन पहले एक ओर की स्ट्रीट लाइट शुरू कर दी गई थी, लेकिन अब दोनों ओर की लाइट से सड़क जगमगा गई है।
तब जनरेटर से हुई थी रोशनी...केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 25 अगस्त को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया था। तब यहां पर जनरेटर से स्ट्रीट लाइट को चालू किया गया था।