Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इमामबाड़ा में फायरिंग की घटना के बाद फरियादी से बात करते सीएसपी।
- बदमाशों की बाइक भी जब्त, फायरिंग से क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में
शहर कोतवाली थाना सीमा अंतर्गत आने वाले इमामबाड़ा में रंगदारी को लेकर तीन युवकों ने कट्टे से ताबड़तोड़ फायर किए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना बुधवार की शाम करीब सात बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से खाली राउंड, बाइक भी जब्त की है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार गीता भवन निवासी आसिफ कुर्रेशी, आदिल खान पुत्र सोहराब खान निवासी झांसी मोहल्ला व चूहा उर्फ राहुल जाटव निवासी नयापुरा शहर के सरकारी इमाम बाड़े में हर रोज बैठते हैं। सरकारी इमामबाड़ा निवासी उमरान (32) पुत्र कुर्बान हुसैन के मुताबिक उक्त लोग यहां बैठकर गाली-गलौज करते हैं। इस पर बुधवार की शाम 7 बजे के करीब जब यह लोग फिर आए तो उमरान, अल्लादीन उर्फ शाहरुख (28) पुत्र हामिद पठान, फरमान हुसैन पुत्र कुर्बान हुसैन निवासी पुरानी बस्ती के साथ आसिफ कुर्रेशी को यह टोकने पहुंचे कि बिना किसी कामकाज के आप लोग यहां क्यों बैठते हो। इसी बात से खफा होकर आसिफ, आदिल और चूहा ने उमरान पर कट्टा तान दिया। जब इमरान के साथ लोग इन पर हावी हुए तो उन्होंने कट्टे से हवाई फायर करना शुरू कर दिए। जिससे भगदड़ मच गई।
लोग बोले- तीन फायर हुए, पुलिस को एक खाली राउंड मिला
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक वे लोग भाग चुके थे। स्थानीय लोगों के अनुसार तीन फायर हुए। जबकि पुलिस एक खाली खोला मिलना बता रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को दो खाली खोखा और एक जिंदा राउंड मिला है। इसके अलावा दो बाइकें और एक आरोपी का पकड़ा जाना भी बताया जा रहा है।