शिक्षकों की भर्ती अटकी: उपचुनाव हो गए, फिर भी अटका रखी शिक्षक भर्ती; एक ही मांग, बहुत हो चुके परेशान, अब जल्द दें नियुक्ति

शिक्षकों की भर्ती अटकी: उपचुनाव हो गए, फिर भी अटका रखी शिक्षक भर्ती; एक ही मांग, बहुत हो चुके परेशान, अब जल्द दें नियुक्ति


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • By elections Held, Teacher Recruitment Still Stuck; One Demand … Enough Trouble, Now Appoint Soon

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 30,594 से अधिक शिक्षकों की भर्ती अटकी है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग व आादिम जाति कल्याण विभाग के तहत उच्च माध्ममिक शिक्षक के 19220 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुए 3 साल से अधिक समय बीत गया है। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते लोक परिवहन की सुविधा नहीं होने का कारण बताकर चलती हुई भर्ती की कार्रवाई रोक गई थी। अब उम्मीदवारों का कहना है कि उप चुनाव हो गए हैं। लोक परिवहन की समस्या भी नहीं रही। अब जल्द ही चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति करनी चाहिए।

उम्मीदवारों का कहना है कि उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में शिक्षक भर्ती पूरी हो चुकी है। मप्र में भी सत्यापन प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर जल्द शुरू किया जाना चाहिए। यदि आरक्षण विवाद के कारण या अन्य कोई तकनीकी समस्या है तो कंडीशनल नियुक्ति पत्र दिए जाएं। ताकि योग्य लोगों को समय पर नियुक्ति मिल सके और अंतिम निर्णय होने पर उसके अनुसार पर अपात्र लोगोें को बाहर किया जा सके। उनका कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सरकारी कॉलेजों में हुई असिस्टेंट प्रोफेसर्स भर्ती के लिए पीएससी से चयनित उम्मीदवारों को सशर्त नियुक्तियां दी गई हैं।

रिजल्ट आए हुए भी एक साल से ज्यादा समय बीता…
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा का 28 अगस्त 2019 को रिजल्ट घोषित किया था। एक साल से ज्यादा समय होने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी।

आदिम जाति कल्याण विभाग सिर्फ शेड्यूल ही जारी करके रह गया
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्ममिक शिक्षक के 19220 पदों के अलावा माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 11374 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए भी स्कूल शिक्षा विभाग मेरिट लिस्ट जारी कर चुका था। लेकिन इसके लिए सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी। वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक दोनों पदों पर नियुक्ति देने के लिए सिर्फ शेड्यूल ही जारी कर सका था। आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के 2200 पद व माध्यमिक शिक्षक के 5704 पदों पर होनी भर्ती।

इस तरह चली प्रदेश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया
{10 सितंबर 2018 को विज्ञापन जारी हुआ {1 से 11 फरवरी तक चली उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा {16 फरवरी से 10 मार्च तक माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा {28 अगस्त को उच्च माध्यमिक शिक्षक रिजल्ट आया {26 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षक का रिजल्ट आया {1 जुलाई से उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन प्रक्रिया शुरू हुई।

सिर्फ तीन दिन ही चल सकी सत्यापन प्रक्रिया
लोक शिक्षक संचालनालय द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 15 हजार पदों के लिए 1 जुलाई से सत्यापन प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन परिवहन की समस्या बताकर इस प्रक्रिया को तीन दिन बाद ही रोक दिया गया।

स्टे है, इसलिए जारी नहीं कर सकते अंतिम सूची
अंतिम सूची जारी करने पर कोर्ट का स्टे है। इसलिए अंतिम सूची अभी जारी नहीं हो सकती। शासन की मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया जरूर शुरू की जाएगी।
जयश्री कियावत, आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय



Source link