IPL में चीयरलीडर्स पर जुड़े सवाल पर रैना ने दिया दिलचस्प जवाब (PHOTO-RAINA INSTAGRAM)
द कपिल शर्मा शो में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने IPL में चीयरलीडर्स के मुद्दे पर कही बड़ी बात, जानिए क्या खुलासा किया
- News18Hindi
- Last Updated:
November 19, 2020, 6:00 PM IST
चीयरलीडर्स पर क्या बोले सुरेश रैना
सुरेश रैना ने चीयरलीडर्स के मसले पर कहा, ‘चीयरलीडर्स टीवी के दर्शकों के लिए होती हैं. हम खिलाड़ी उन्हें नहीं देख पाते क्योंकि हमारा ध्यान खेल पर होता है. हम उन्हें कभी-कभी टीवी पर जरूर देखते थे, जब वो हमारे छक्के-चौकों पर डांस करती थीं.’ सुरेश रैना ने ये भी खुलासा किया कि चीयरलीडर्स टॉस के दौरान 7.30 बजे मैदान पर आती थीं. अर्चना पूरन सिंह ने सुरेश रैना की ये बात पकड़कर उनकी टांग खिंचाई की. अर्चना पूरन सिंह ने सुरेश रैना को कहा कि आपको चीयरलीडर्स के आने-जाने के बारे में काफी कुछ पता है. सुरेश रैना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हिट हो गया है, इसे यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
IND vs AUS: हरभजन सिंह बोले, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के लिए खुलेंगे दरवाजेकपिल शर्मा ने रैना की पत्नी प्रियंका से पूछा कि अगर कोई खिलाड़ी 0 पर आउट हो जाता था तो क्या उनकी पत्नियां शॉपिंग पर चली जाती थीं? इस पर प्रियंका ने बताया कि ऐसा नहीं होता खिलाड़ियों की पत्नी पूरी टीम का समर्थन करती हैं. हालांकि रैना ने इशारों ही इशारों में कहा कि हमेशा ऐसा नहीं होता. सुरेश रैना से कपिल शर्मा ने पूछा कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो मैच से पहले नहीं नहाता था इस पर उन्होंने कहा कि अभी तो मैच शाम को होते हैं लेकिन सुबह के मैच में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो नहाते ही नहीं थे.