सेवा का सम्मान: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए नए सेशन में रिजर्व रहेगी मेडिकल की 5 सीटें

सेवा का सम्मान: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए नए सेशन में रिजर्व रहेगी मेडिकल की 5 सीटें


  • Hindi News
  • Career
  • Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan Made A Big Announcement, 5 Seats Of Medical Will Be Reserved For The Children Of Corona Warriors In The New Session 2020 21

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि एकेडमिक ईयर 2020-21 में कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS/BDS की 5 सीटें आरक्षित होंगी। उन्होंने बताया कि इन कोरोना वॉरियर्स में जमीन पर काम करने वाले आशा कार्यकर्ता और अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर या नर्स शामिल हैं। इनके बच्चों के लिए नेशनल कोटा में 5 सीटें आरक्षित की गई हैं।

NEET 2020 की रैंक के आधार पर होगा सिलेक्शन

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि इस कदम का मकसद कोरोना पॉजिटिव रोगियों के इलाज और प्रबंधन में कोरोना वॉरियर्स योगदान को सम्मानित करना है। मंत्री ने कहा कि राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकार इस श्रेणी के लिए पात्रता को प्रमाणित करेंगे। स्टूडेंट्स का सिलेक्शन MCC के ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल के जरिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET 2020 में मिले रैंक के आधार पर किया जाएगा।

कोरोना वॉरियर्स सम्मान देना है मकसद

इस पहल के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेशन 2020-21 के लिए MBBS/BDS सीटों के तहत ‘वार्ड ऑफ कोविड वॉरियर्स’ के कैंडिडेट्स के सिलेक्शन और एडमिशन के लिए नई कैटेगरी को मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह उन सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, जिन्होंने बिना स्वार्थ के डटकर इस मुश्किल समय में देश की सेवा की है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अच्छी क्वालिटी का फेस मास्क पहन कर, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई का ध्यान रखकर अपनी रक्षा करने के साथ ही दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

NEET काउंसलिंग 2020:MCC ने स्थगित किया NEET काउंसलिंग का राउंड- 2, अब 20 नवंबर से शुरू होगी दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस





Source link