हादसा: नाना के घर सगाई समारोह में आए किशोर की शिप्रा में डूबने से मौत

हादसा: नाना के घर सगाई समारोह में आए किशोर की शिप्रा में डूबने से मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पानी मेंं डूबने की प्रतीकात्मक तस्वीर

  • रामघाट स्थित दत्त अखाड़ा घाट पर हुआ हादसा
  • इंदौर के आजादनगर का रहने वाला था मृतक

उज्जैन में शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर नहाते समय गुरुवार को एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

महाकाल थाने के एसआई एसआर चौहान ने बताया कि इंदौर के आजाद नगर में रहने वाला अम्मू पिता सादिक अपनी मां के साथ नाना के घर आया था। नाना का घर केडी गेट इलाके में है। यहां वह सगाई समारोह में आया था। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह साथियाें के साथ शिप्रा नदी में नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी की ओर चला गया। उसने संभलने की बहुत कोशिश की लेकिन पानी में डूब गया। उसके साथ गए दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। उसे पानी में डूबता देख दोस्तों ने गुहार लगाई। शोर सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर की। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक अम्मू पानी में डूब चुका था। इसी बीच गोताखोर भी वहां आ गए। उनकी मदद से अम्मूू की तलाश कराई गई। करीब एक घंटे की तलाश के बाद शव बरामद हो गया।



Source link