हार पर फूटा गुस्सा: मुरैना में हार के बाद भाजपा नेता रघुराज ने लगाया भीतरघात का आरोप

हार पर फूटा गुस्सा: मुरैना में हार के बाद भाजपा नेता रघुराज ने लगाया भीतरघात का आरोप


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना

मुरैना से उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने हार के बाद मुंह खोला है। उन्होंने अपनी की पार्टी के सेकंड लाइन लीडरशिप पर साथ न देने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने किसी नेता का नाम लिए बिना ही यह आरोप लगाया है। गुरूवार को सोशल मीडिया पर उनका यह आरोप काफी चर्चित रहा है। गुरूवार सुबह से ही वह राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल में हैं।

अभी हाल ही में प्रदेश में हुए उपचुनाव में मुरैना विधानसभा से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रघुराज कंषाना भाजपा के प्रत्याशी रहे। रघुराज को कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश मावई ने कम अंतर से मात दी। नजदीकी हार पर अब तक वह चुप रहे पर गुरूवार को उनका एक आरोप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। रघुराज कंषाना ने हार के बाद पहली बार आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि हार की मुख्य वजह पार्टी की सेकंड लाइन लीडरशिप का उनके समर्थन में काम न करना रहा है। हालांकि सीधे किसी का नाम नहीं लिया है पर उनका इशारा पार्टी के अपनी की समाज के एक पूर्व मंत्री पर है। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी लिखित शिकायत की पुष्टि नहीं की है। पर वरिष्ठ नेतृत्व को पूरी जानकारी होने की बात कही है।



Source link