India vs Australia 2020: चेतेश्वर पुजारा ने की जमकर प्रैक्टिस (Pujara Instagram)
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए कड़ा अभ्यास शुरू किया, थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु भी सिडनी पहुंचे
- News18Hindi
- Last Updated:
November 19, 2020, 6:53 PM IST
पुजारा ने किया जमकर अभ्यास
रघु ने ऑस्ट्रेलिया में कदम रख दिया है और इस बीच भारतीय टीम भी जमकर ट्रेनिंग में जुटी हुई है. मार्च के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों के लिये गुरूवार को सिडनी में नेट सत्र में काफी कड़ा अभ्यास किया जिसमें वह तेज गेंदबाजों के सामने सहज दिखायी दिये. पुजारा ने ‘साइड नेट’ और ‘सेंटर स्ट्रिप’ दोनों पर बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने नेट गेंदबाज ईशान पोरेल और कार्तिक त्यागी के अलावा उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया.
चेतेश्वर पुजारा से है टीम इंडिया को आस
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पुजारा के नेट सत्र की छोटा सा वीडियो भी साझा किया. भारतीय टीम को अपने 14 दिन के पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति दी गयी है, जो पिछले हफ्ते ही यहां पहुंची. वनडे और टी20 श्रृंखला 27 नवंबर से शुरू होगी जिसके बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृखंला खेली जायेगी जो एडिलेड में 17 दिसंबर से दिन रात्रि मुकाबले से शुरू होगी. भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेले थे, पर टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी पुजारा और हनुमा विहारी आस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले संयुक्त अरब अमीरात में राष्ट्रीय टीम बबल से जुड़ गये थे.
पुजारा दो साल पहले आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में काफी अहम रहे थे और तीसरे नंबर पर उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी, खासकर विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौटने के बाद. पुजारा ने अपना अंतिम मुकाबला रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला था. बता दें पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 521 रन ठोके थे जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक निकले थे. इस बार भी पुजारा से टीम इंडिया को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. (भाषा के इनपुट के साथ)