शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtr) ने कहा कि मेरी राय में, भारत में दोबारा जीतने की क्षमता है, लेकिन यदि भारत का मध्यक्रम परफॉर्म नहीं कर पाता तो टीम को संघर्ष करना पड़ेगा. लोग इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. मेरी भी इस सीरीज में गहरी रुचि है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 19, 2020, 2:02 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. शोएब अख्तर ने कहा, ”दिन रात के टेस्ट मैच सबसे मुश्किल होते हैं. यदि भारत इन परिस्थितियों में अच्छा खेलता है तो अच्छा है. पहले टेस्ट की पहली दो-तीन पारियां बताएंगी कि टेस्ट कहां जा रहा है. आप उछाल लेती गेंद पर ड्राइव नहीं कर सकते और शरीर के करीब शॉट खेलने होंगे.”
मोहम्मद कैफ ने की अश्विन को टी-20 टीम में शामिल करने की सिफारिश, जानें क्या कहा
शोएब अख्तर ने कहा, ”विदेशी पिचों पर शुरू की दो-तीन पारियां बता देंगी कि सीरीज कहां जा रही है.” भारत ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीती थी, लेकिन कोहली की गैरमौजूदगी में इस बार भारत की राह और मुश्किल होगी जबकि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है. उन्होंने कहा, ”दिन-रात्रि टेस्ट उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी. अगर भारत इन हालात में अच्छा खेलता है तो फिर कुछ भी हो सकता है. बेहतर गेंदबाजी के साथ भारत सभी विभाग में अच्छा है और अंतिम तीन टेस्ट में कोहली की जगह लोकेश राहुल लेगा.”पाकिस्तान की ओर से 46 टेस्ट और 163 वनडे खेलने वाले अख्तर ने कहा, ”यह देखना रोमांचक होगा कि पिचें कैसी होंगी. यह तय है कि आस्ट्रेलिया भारत पर कड़ा प्रहार करेगा और गेंद को ड्राइव करना आसान नहीं होगा.” बता दें कि अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है, लेकिन अख्तर को लगता है कि एडीलेड ओवल में पहले टेस्ट के बाद रोहित को कप्तानी की जिम्मदेरी सौंपी जाएगी. भारतीय कप्तान कोहली पहले टेस्ट बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे.
लक्ष्मण ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट टीम का ‘एक्स फैक्टर’, तारीफ में कही यह बात
कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के बारे में पूछने पर अख्तर ने पीटीआई से कहा, ”इस पर मेरा रुख बेहद साफ है. जितना मुझे पता है तो विराट टीम को आगे ले जाने के लिए बेताब है. यह इस पर निर्भर करता है कि वह कितनी थकान महसूस कर रहा है. वह 2010 से लगातार खेल रहा है, उसने 70 शतक और ढेरों कर बनाए हैं.”