हर्शल गिब्स कबीर अली की जगह लेंगे.
पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री पैनल के एक सदस्य के रूप में श्रीलंका पहुंचे, लेकिन अब उन्हें कोलंबो किंग्स का प्रमुख कोच बना दिया गया है. गिब्स कबीर अली की जगह लेंगे, जिन्हें संभवतः कोच बनाया जाना था. अंतिम पलों में कबीर अली ने अपना नाम वापस ले लिया, क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 19, 2020, 3:54 PM IST
पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री पैनल के एक सदस्य के रूप में श्रीलंका पहुंचे, लेकिन अब उन्हें कोलंबो किंग्स का प्रमुख कोच बना दिया गया है. गिब्स कबीर अली की जगह लेंगे, जिन्हें संभवतः कोच बनाया जाना था. अंतिम पलों में कबीर अली ने अपना नाम वापस ले लिया, क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दरअसल, पहले गिब्स कमेंट्री पैनल से हटे, फिर मंगलवार को कमेंट्री पैनल में जुड़ गए. इसके बाद बुधवार को उन्होंने कोलंबो किंग्स का कोच बना दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच को विराट कोहली में दिखती है सौरव गांगुली की झलक
दिलचस्प बात है कि शुरू में डेव व्हाटमोर को कोलंबो किंग्स का कोच बनाया गया था. बाद में उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया. हर्शल गिब्स के साथ रंगना हेराथ को सहायक कोच बनाया गया है. वह चमिंडा वास की जगह लेंगे. वास ने भी अपना नाम निजी कारणों से वापस ले लिया था.बता दें एलपीएल का यह पहला टूर्नामेंट है, जिसमें 5 टीमें हिस्सा ले रही है. कुल पांच टीमें क्रमश: कोलंबो किंग्स, दांबुला हॉक्स, जाफना स्टालियन, गैल ग्लेडिएटर्स और कैंडी टस्कर्स खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगी.
इंग्लैंड सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में 3 क्रिकेटर
यह लीग इस बार कुल 15 दिन ही खेली जाएगी, जिसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच पलेकल इंटनेशनल स्टेडियम और महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. इस लीग की शुरुआत 26 नवंबर को होगी, जबकि इसका फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा.