- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The White Color Maestro The Woman Thief Came From, The Police Is Looking For Her, The Number Is MI Or ML 20
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की पूरी जांच उस स्कूटी पर जाकर टिक गई है, जिससे महिला आई थी।
- महिला की ढक्कन वालाकुआं पर गाड़ी खराब हुई तो कुछ दूर जाकर गाड़ी का प्लग बदलवाया था
एमवाय अस्पताल के प्रसुति वार्ड से रविवार को चोरी हुए बच्चे का 5 दिन बात भी पता नहीं चला है। पुलिस नर्स बनकर आई महिला के फुटेज आने के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं कर सकी है। पुलिस पूरी मुस्तैदी से उस सफेद स्कूटर को तलाश रही है, जिसमें सवार होकर आई महिला बच्चे को चुराकर ले गई थी। संयोगितागंज टीआई के अनुसार बच्चा चोरी करने वाली महिला जिस मेस्ट्रो गाड़ी पर आई थी। उसकी दो सिरीज (एमपी –, एमआई या एम एल व आखरी नबंर 20) के आधार पर हमने मप्र आरटीओ से करीब एमआई सीरीज की 426 सफेद मेस्ट्रो गाड़ी की डिटेल निकलवाई है। वहीं, एम एल सीरिज की करीब 10 गाड़ियां पूरे प्रदेश में मिली हैं। इसके अलावा एमआई और एमएल सीरिज की आखरी में 20 नंबर वाली नंबर प्लेट की कुल 121 गाड़ियां अब तक सर्च की जा चुकी है।

एमवाय अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद महिला।
सीएसपी संयोगितागंज, टीआई सहित 12 जवानों की टीम पड़ताल में जुटी
एसपी विजय खत्री ने बताया कि बच्चा चोरी के मामले को चुनौतीपूर्ण केस मानकर हमारी टीमें सक्रियता से मामले में जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी प्रोफेशनल बच्चा चोर गैंग और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े रैकेट के किसी लोगों का इन्वॉल्वमेंट नहीं पता चला है। लेकिन महिला जिस सफेद रंग की मेस्ट्रो गाड़ी से आई थी परिवहन विभाग से हमने इंदौर व आस-पास से शहरों में रजिस्टर्ड सभी मेस्ट्रो गाड़ी की जानकारी ली है। उसके सीरीज के नंबरों से सभी के वाहन मालिकों का पता लगा रहे हैं। जल्द ही हम महिला की गाडी़ को नंबर के आधार पर ट्रेस कर लेंगे। आम नागरिकों से भी अपील की है कि कहीं भी वह नवजात शिशु किसी नए घर में देखें तो पुलिस को सूचना दें।

रविवार शाम को चोरी हो गया था एक दिन का बच्चा।
महिला के साथ दो संदिग्ध और दिखे, जांच जारी
टीआई राजीव त्रिपाठी ने बताया कि एमवायएच में महिला के सभी फुटेज गंभीरता से देखने पर उसके साथ साथ दो लोग ओर दिख रहे हैं। जो एक दो कैमरों के फुटेज में उसके साथ नजर आ रहे हैं। अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि वह उसी के साथी हैं या नहीं। लेकिन दो पुरुष हैं जो उसके साथ हो सकते हैं। हमने बच्चे को लेकर थाने के नंबर (0731 2720300 और 7049108532) पर सूचना दे सकते हैं।
अब तक की जांच में यह आया सामने
पुलिस ने 40 स्थानों से जुटाए फुटेज से ये पता कर लिया है कि बच्चा चुराने के बाद महिला ढक्कन वाला कुआ तक पहुंची थी। यहां उसकी मेस्ट्रो गाड़ी बंद हो गई थी। तो उसकी एक राहगीर व्यक्ति ने मदद की और छोटा बच्चा देखकर उसकी गाड़ी स्टार्ट करके दे दी थी। पुलिस उस शख्स तक भी पहुंची, लेकिन उसने कहा महिला की गाड़ी बंद थी उसे स्टार्ट कर के दे दी थी। छोटा बच्चा देख उसी ने कहा था बच्चा भाभी का है, लेकिन मास्क पहने होने से वह भी चेहरा नहीं देख सका। इधर कुछ दूर जाकर उसने एक गैराज पर गाड़ी का प्लग भी बदलवाया था, लेकिन गैराज संचालक ने भी सामान्य ग्राहक की तरह उसे नजर अंदाज कर दिया।
बच्चा चोरी करने वाली महिला की सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम
मामले में एसपी पूर्व विजय खत्री ने बच्चा चोरी करने वाली नर्स के फुटेज के आधार पर सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं पुलिस की एक टीम कुछ टेक्निकल एक्सपर्ट से महिला के मास्क लगे सीसीटीवी फुटेज को उसके चेहरे के अनुरुप हटाकर उसका असल संभावित चेहरा सामने लाने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी पुलिस के पास इस तरह के कोई साफ्टवेयर और टूल्स नहीं है इसलिए अन्य एजेंसियों के एक्सपर्ट से ये प्रयास करवाए जा रहे हैं।

10 साल बाद हुआ था बच्चे का जन्म।
यह है मामला
नवजात की नानी राजू बाई ने बताया कि शनिवार रात 2 बजे बेटी रानी को डिलेवरी के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए थे। बेटी को पहली मंजिल पर वार्ड नंबर- 3 के बेड नंबर- 8 पर एडमिट किया गया था। रविवार सुबह पांच बजे बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया। शाम करीब 5 बजे मैं बेटी और नवजात के पास बैठी हुई थी। इस दौरान मुंह में मास्क लगाकर एक अज्ञात महिला आई। वह करीब 30 साल की रही होगी और उसने सलवार सूट पहन रखा था। उसने मुंह को मास्क और सिर को भी नर्स की तरह ढंक रखा था। वार्ड में सभी बच्चों को चेक करने के बाद वह हमारे पास आई और बच्चे को चेक किया।
चेक करने के बाद उसने बताया कि बच्चे की धड़कन बहुत धीरे चल रही है। उसकी जांच करानी होगी। नानी ने बताया कि इसके बाद मैं और वह महिला बच्चे को लेकर नीचे आए। नीचे आकर उसने कहा कि तुम बच्चे को मुझे दे दो और जल्दी से पर्ची बनवाकर ले आओ। मैंने बच्चे को उसे दे दिया और पर्ची बनवाने चली गई। पर्ची लेकर वापस लौटी तो वह महिला और बच्चा दोनों ही गायब थे। इसके बाद मैंने उसे काफी जगह पर खोजा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद समझ में आया कि वह मेरे एक दिन के नाती को चुराकर ले गई। इसी दौरान मेरे दामाद भी अस्पताल पहुंचे गए। उन्हें पूरी बात बताई और फिर पुलिस के पास पहुंची।