अचीवमेंट: स्मार्ट सिटी मिशन में भोपाल प्रदेश में अव्वल और देश में दूसरे नम्बर पर

अचीवमेंट: स्मार्ट सिटी मिशन में भोपाल प्रदेश में अव्वल और देश में दूसरे नम्बर पर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भोपाल की सदर मंजिल का हो रहा रिनोवेशन।

  • केन्द्र सरकार ने जारी की रैंकिंग

भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग में प्रदेश में अव्वल और देश में दूसरे नम्बर पर आया है। देश में स्मार्ट सिटीज़ द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के बाद आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने शुक्रवार को 100 स्मार्ट सिटीज़ की रैंकिंग जारी की है। इसमें भोपाल स्मार्ट सिटी की रैंकिंग देश में दूसरे स्थान पर आया है। मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी भोपाल प्रथम रहा है। इंदौर देश में चौथे स्थान पर आया है और अहमदाबाद को प्रथम स्थान मिला है।

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की पूर्णता, टेंडरिंग प्रक्रिया और फंड यूटिलाईजेशन आदि के आधार पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई समीक्षा के बाद रैंकिंग जारी हुई है। जिला कलेक्टर सह स्मार्ट सिटी अध्यक्ष अविनाश लवानिया, निगम आयुक्त सह स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक केवीएस चौधरी और स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदित्य सिंह के प्रयासों से स्मार्ट सिटी कंपनी के विकास कार्यों में आई तेजी के बाद भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रैंकिंग देश में दूसरे स्थान पर पहुंची है। प्रथम दस शहरों में वाराणसी, आगरा, बडौदरा, सूरत, सालेम, विशाखापटनम शामिल है।

स्मार्ट सिटी मिशन में भोपाल में हो रहे डेवलपमेंट

उल्लेखनीय है कि भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत एबीडी व पेन सिटी परियोजना के कार्य कर रहा है। एबीडी एरिया में बुलेवार्ड स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, गवर्नमेंट हाउसिंग फेस-1, दशहरा मैदान आदि का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इनमें गर्वनमेंट हाउसिंग फेस-1, बुलेवार्ड स्ट्रीट और स्मार्ट रोड का काम अंतिम चरण में है। पेन सिटी परियोजना अंतर्गत हैरिटेज कंसर्वेषन प्रोजेक्ट सदर मंजिल, गिन्नोरी से कमला पार्क को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज श्यामला हिल्स पर स्मार्ट पार्क का प्रोजेक्ट लगभग पूर्ण हो गया है।



Source link