आग लगी या लगाई …: सुबह सो कर उठने पर जली हुई मिली घर के बाहर खड़ी दो कार

आग लगी या लगाई …: सुबह सो कर उठने पर जली हुई मिली घर के बाहर खड़ी दो कार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बंडा में जली हुई कार।

बंडा में शुक्रवार सुबह घर के सामने रखी दो कार जली हुई मिली है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं है। दोनों कार में आग लगी है या किसी ने लगाई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ने से आमजन चिंतित रहने लगा है। लोगों ने कहा कि जब घर के बाहर खड़ी गाड़ी सुरक्षित नहीं है तो फिर भला सुरक्षा को लेकर क्या किया जा सकता है। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद इस तरह की घटना होना चिंता का विषय बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द ही इस बात का खुलासा होना चाहिए कि दोनों कार कैसे जली। किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है तो उसे तत्काल पकड़ा जाना चाहिए। बताया जाता है कि कार मालिकों ने पार्किंग के बाद दोनों कारों को पूरी तरह सुरक्षित रखा था, यह घटना कैसे हुई समझ नहीं आ रहा है। एक अन्य घटनाक्रम में नगर निगम की स्टारलाइट के तार में टच होने से एक पशु की मौत हो गई। यह हादसा मधुकर शाह वार्ड का है।



Source link