कोरोना अपडेट: जिले में 5 नए संक्रमित मिले, सर्दी-खांसी-जुकाम जैसे थे लक्षण

कोरोना अपडेट: जिले में 5 नए संक्रमित मिले, सर्दी-खांसी-जुकाम जैसे थे लक्षण


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

गुरुवार को जिले में पांच नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि 11 पुराने मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इस प्रकार से जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1280 हो गई है। वहीं ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा भी 1214 पर पहुंच गया है।

गुरुवार को ग्वालियर की जीआरएमसी की बायरोलॉजिकल लैब और जिला अस्पताल की आरएटी किट पर हुई 496 सैंपल की जांच में पांच सैंपल पॉजिटिव आए हैं। नए कोरोना मरीजों में पांडरी गांव के 26 वर्षीय और 21 वर्षीय युवक शामिल हैं।

वहीं शहर के बघेल बिहार में 33 वर्षीय युवक, वार्ड क्रमांक 11 महावीर नगर में 50 वर्षीय महिला और लहार के भीकमपुरा में 17 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। इस महीने के 19 दिनों में अब तक 130 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि नए सभी मरीजों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण हैं। सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है।

कलेक्टर ने 11 कंटेनमेंट जोन किए मुक्त
कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा की अनुशंसा पर कोरोना के पुराने मरीज स्वस्थ्य होने पर 11 कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिए हैं, जिसमें शहर के डाक बंगला अटेर रोड भिंड, वार्ड 33 फ्री गंज बतासा बाजार भिंड, वार्ड 8 बरूआ नगर, ग्राम निवारी अटेर, ग्राम गढेर अटेर, ग्राम माथिकापुरा मेहगांव, ग्राम सुकांड गोरमी, वार्ड 23 चतुर्वेदी नगर गली नंबर 1, वार्ड 21 मीरा काॅलोनी, आर्य नगर और वार्ड 5 भूता बाजार भिंड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।



Source link